केन्द्रीय भण्डारगृह से राजकीय सामान चोरी का खुलासा,चोरी के सामान के साथ दो सगे भाई दबोचे
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक करने एवं 50 से अधिक संदिग्ध लोगों और पुराने चोरो से पुछताछ और जानकारी मिलने पर मिली कामयाबी
इन्तजार रजा हरिद्वार-केन्द्रीय भण्डारगृह से राजकीय सामान चोरी का खुलासा,चोरी के सामान के साथ दो सगे भाई दबोचे
दिनांक 01.10.21 को वादी हरीश चमोली सहायक अभियन्ता प्रथम नलकूप खण्ड बहादराबाद द्वारा केन्द्रीय भण्डारगृह नलकूप खण्ड बहादराबाद से राजकीय सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 479/24 धारा 305 बीएनएस दर्ज कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मैनुअल पुलिसिंग/सर्विलांस टेक्टिस आदि का प्रयोग करते हुए घटना स्थल एवं घटनास्थल के आसपास मार्ग पर लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करने, लगभग 50 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ एवं पुराने चोरो से जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी, जिसमे मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 1- विकास पुत्र रामसिंह उम्र -24 वर्ष 2-पुष्पेन्द्र पुत्र रामसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गण मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष हाल निवासी तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को मय चोरी के सामान के साथ नहर पटरी टूटी हुई मजार के पास से दबोचा गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(3) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त*1- विकास पुत्र रामसिंह उम्र -24 वर्ष 2- पुष्पेन्द्र पुत्र रामसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गण मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, पुलिस टीम में उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी, प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद हरिद्वार,कानि. 747 वीरेन्द्र सिंह थाना बहादराबाद हरिद्वार, कानि. 1036 मनोज रतूडी थाना बहादराबाद हरिद्वार