अपराधअलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

गौ तस्करों पर बहादराबाद पुलिस का सख्त वार,छोटा हाथी में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जा रहे थे बैल – गौवंश बैल को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाते राहुल को दबोचा गया, अन्य दो साथी विनोद और गुन्ना फरार,,… चाकू-चापड़ समेत गोकशी के औज़ार बरामद – एसएसपी के आदेश पर कड़ी कार्रवाई, फरार आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू

इन्तजार रजा हरिद्वार- गौ तस्करों पर बहादराबाद पुलिस का सख्त वार,छोटा हाथी में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जा रहे थे बैल – गौवंश बैल को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाते राहुल को दबोचा गया, अन्य दो साथी विनोद और गुन्ना फरार,,…

चाकू-चापड़ समेत गोकशी के औज़ार बरामद – एसएसपी के आदेश पर कड़ी कार्रवाई, फरार आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू

हरिद्वार। गोवंश वध और तस्करी करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। थाना बहादराबाद पुलिस ने 23 सितम्बर 2025 को कार्रवाई करते हुए छोटा हाथी वाहन से बैल ले जा रहे एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग निकले। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों के तहत हुई।

सूचना मिली थी कि अलीपुर–इब्राहिमपुर मार्ग पर छोटा हाथी में एक बैल को क्रूरता से बांधकर गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोकने का इशारा किया तो दो आरोपी फरार हो गये, मगर चालक राहुल पुत्र इशकलाल (निवासी ग्राम किशनपुर, थाना कनखल, जिला हरिद्वार) को मौके पर ही दबोच लिया गया।

तलाशी में छोटे हाथी से एक जीवित बैल मिला जिसे गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। साथ ही एक चापड़ और दो धारदार छुरियां बरामद हुईं। पूछताछ में राहुल ने बताया कि यह बैल वह अपने साथी विनोद निवासी सहदेवपुर थाना पथरी और गुन्ना निवासी कटारपुर थाना पथरी के साथ मिलकर गोकशी के लिए जंगल में लेकर जा रहा था।

थाना बहादराबाद पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम और धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में अपर उपनिरीक्षक करम सिंह चौहान और कांस्टेबल जयपाल सिंह की अहम भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल को सराहते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में गोवंश तस्करी और गोकशी करने वालों पर ऐसी ही कड़ी कार्रवाई जरूरी है। एसएसपी हरिद्वार ने साफ संदेश दिया है कि गोवंश के साथ क्रूरता करने वाले और अवैध वध करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। बहादराबाद पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल एक निर्दोष बैल की जान बची बल्कि गोवंश तस्करी करने वालों के हौसले भी टूटे हैं।

Related Articles

Back to top button