अपराधअलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारीधर्म और आस्थानिरीक्षणपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रदुषणप्रशासन

सोशल मीडिया का ‘एक्शन हीरो’ चढ़ा श्यामपुर पुलिस के हत्थे,, तमंचा लहराकर रील बनाने वाले युवक को श्यामपुर पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा,, एसएसपी के अभियान से मिल रहे सार्थक परिणाम, आमजन में बढ़ा भरोसा

इन्तजार रजा हरिद्वार- सोशल मीडिया का ‘एक्शन हीरो’ चढ़ा श्यामपुर पुलिस के हत्थे,,

तमंचा लहराकर रील बनाने वाले युवक को श्यामपुर पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा,,

एसएसपी के अभियान से मिल रहे सार्थक परिणाम, आमजन में बढ़ा भरोसा

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर हीरो बनने की चाहत युवक को भारी पड़ गई। थाना श्यामपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर रील डालने वाले 19 वर्षीय युवक को चंद घंटों के भीतर ही दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध देशी तमंचा (315 बोर) और वह मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जिससे उसने वीडियो बनाकर पोस्ट की थी।

पुलिस के अनुसार 24 सितंबर 2025 की रात सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा तमंचा लहराते हुए बनाई गई रील तेजी से वायरल हो रही थी, जिससे आमजन में भय व्याप्त होने की आशंका थी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सक्रिय सोशल मीडिया सेल ने तुरंत वीडियो की जांच कर आरोपी की पहचान कर ली।

थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने 25 सितंबर 2025 की सुबह कांगड़ी से आगे चंडीघाट की ओर निर्माणाधीन हाईवे के पास से आरोपी को धर दबोचा। युवक की पहचान राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम चंदौसी, थाना फतेहगढ़, जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई, जो हाल ही में माही रेस्टोरेंट, ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में भरोसा बढ़ा है और युवाओं को यह संदेश गया है कि सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स पाने की होड़ में किसी भी तरह का गैरकानूनी कार्य करना भारी पड़ सकता है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • थानाध्यक्ष मनोज शर्मा
  • उपनिरीक्षक गगन मैठाणी
  • कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत
  • होमगार्ड नितिन कुमार

हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कानून तोड़ने वाली गतिविधियों से दूर रहें। सोशल मीडिया सेल हर समय सक्रिय है और किसी भी गैरकानूनी सामग्री या वीडियो पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button