अपराधअफवाहअलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारी

एसएसपी हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में 24 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा हरिद्वार से शामली तक खंगाले CCTV कैमरे, आरोपी गिरफ्तार लग्जरी लाइफ और शादी के खर्च के लिए उठाया था चोरी का कदम

इन्तजार रजा हरिद्वार- एसएसपी हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में 24 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा

हरिद्वार से शामली तक खंगाले CCTV कैमरे, आरोपी गिरफ्तार

लग्जरी लाइफ और शादी के खर्च के लिए उठाया था चोरी का कदम

Intzar Raza (chief editor)Daily live Uttarakhand
हरिद्वार पुलिस ने अपनी तेज़ और सटीक कार्यशैली का एक और उदाहरण पेश किया है। कोतवाली नगर पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सफलता का श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के कड़े नेतृत्व और पुलिस टीम की मेहनत को दिया जा रहा है।

शिकायत और मुकदमा दर्ज

दिनांक 30 सितंबर 2025 को वादी राकेश पाल पुत्र भरत सिंह निवासी बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी, हरिद्वार ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी कि उनका ट्रैक्टर संख्या UP12BB-5433 भागीरथी होटल रोड, बेलवाला के पास खड़ा था जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 654/25 पंजीकृत किया गया।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर की बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने हरिद्वार से लेकर शामली (उत्तर प्रदेश) तक के CCTV कैमरों की गहन छानबीन की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। उच्चस्तरीय सुराग़-पतारसी के चलते पुलिस ने चोरीशुदा ट्रैक्टर के साथ आरोपी को धर दबोचा।

आरोपी और उसका मकसद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी कुमार पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी हड़ौली, थाना भौरा कलाँ, जिला मुजफ्फरनगर (UP), उम्र-24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह वादी के यहां नौकरी करता था और घर-परिवार की स्थिति व सामान से भली-भांति परिचित था। अगले महीने उसकी शादी तय थी, जिसके खर्च और लग्जरी लाइफ जीने की चाहत ने उसे लालच में डाल दिया और उसने 12 लाख रुपये क़ीमत वाले ट्रैक्टर को चुराने की योजना बनाई।

बरामदगी

  • ट्रैक्टर (बिना नंबर)
  • चेसिस नंबर: NNAB01222
    पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस खुलासे में पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई अहम रही, जिसमें निम्न अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे –

  1. रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार
  2. उ0नि0 चरण सिंह
  3. अ0उ0नि0 संदीप वर्मा
  4. का0 925 बृजमोहन
  5. का0 509 मुकेश तोमर

Related Articles

Back to top button