अलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंतबादला

प्रदेश में खुफिया महकमे में बड़ा फेरबदल,, 13 एलआईयू निरीक्षकों का तबादला, कई जिलों में नई तैनाती,, त्योहार और चुनावी सीजन को देखते हुए सरकार का बड़ा कदम

इन्तजार रजा हरिद्वार- प्रदेश में खुफिया महकमे में बड़ा फेरबदल,,

13 एलआईयू निरीक्षकों का तबादला, कई जिलों में नई तैनाती,,

त्योहार और चुनावी सीजन को देखते हुए सरकार का बड़ा कदम

देहरादून/Daily live Uttarakhand (संपादक)
उत्तराखंड सरकार ने खुफिया तंत्र को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया। गृह विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के 13 एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) निरीक्षकों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय आगामी त्योहारों और चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

नए जिलों में जिम्मेदारी

नए आदेश के अनुसार –

  • मनोज मनराल को एलआईयू देहरादून का निरीक्षक बनाया गया।
  • विवेक सनवाल को हरिद्वार भेजा गया।
  • अनुराग रतूड़ी को उधमसिंहनगर की जिम्मेदारी मिली।
  • नीरज यादव को नैनीताल तैनात किया गया।
  • सूर्य प्रकाश को पौड़ी जिले का निरीक्षक नियुक्त किया गया।
  • जितेंद्र बिष्ट को चमोली,
  • राम प्रसाद को चंपावत और
  • सुरेश कुमार को पिथौरागढ़ का कार्यभार सौंपा गया।

स्पेशल ब्रांच में भी तबादले

सिर्फ एलआईयू ही नहीं, बल्कि स्पेशल ब्रांच में भी फेरबदल किया गया है।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी को एसआईओ देहरादून की जिम्मेदारी मिली।
  • जितेंद्र उप्रेती को काशीपुर भेजा गया।
  • सचिन चौहान को चमोली तैनात किया गया।
  • रोहित जोशी को बनबसा और
  • कृष्ण सिंह मेहता को बाजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

क्यों जरूरी था बदलाव?

सूत्रों के अनुसार, आगामी महीनों में त्योहारों का सीजन और उसके तुरंत बाद चुनावी गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में सरकार ने खुफिया इकाई को ज्यादा सक्रिय करने और सूचनाओं के आदान-प्रदान को तेज करने के मकसद से यह बड़ा कदम उठाया है।

सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार ग्रहण करेंगे।

👉 यह फेरबदल न केवल पुलिस महकमे के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र को भी नई मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button