उत्तराखंड में साइबर अटैक मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा।
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम NIA ,CERT, NCIIP के साथ मिलकर करेगी मामले की जांच, धारा 308A बीएनएस 65,66C आईटी एक्ट के तहत किया गया मामला दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट-उत्तराखंड में साइबर अटैक के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा।
उत्तराखंड में साइबर अटैक के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम NIA ,CERT, NCIIP के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच करेगी। आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मामले में धारा 308A बीएनएस 65,66C आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दो मेल भी मिली है, जिसके जरिए डिमांड भी की गई है। किस चीज की डिमांड गई है, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। फिलहाल मेल की आईपी एड्रेस को लेकर के पुलिस जांच कर रही है। क्या यह कोई गिरोह है या कोई वायरस है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जल्द जांच हो जाएगी और मामला साफ हो जाएगा। फिलहाल वेबसाइट चलना शुरू हो गई है कुछ वेबसाइट अभी बंद चल रही है जिनको शुरू करने का काम किया जा रहा है।