अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

अतिक्रमण हटाने की धीमी गति पर DM का कड़ा रुख, विभागों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

सभी विभागों को निर्देश जारी कि अपनी भूमि का डेटा तैयार कर उसे अतिक्रमणमुक्त करें और सुरक्षा के लिए अपनी चारदीवारी का निर्माण कर अपने पक्ष में सुरक्षित करें।

न्युज डेस्क-अतिक्रमण हटाने की धीमी गति पर DM का कड़ा रुख, विभागों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

देहरादून सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। देर शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी जमीनों से अतिक्रमण चिन्हित कर नियमित रूप से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। डीएम ने जोर दिया कि हर विभाग अपनी भूमि की नियमित मॉनिटरिंग करे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेजी से अंजाम दे। डीएम सविन बंसल ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और विभागों को अपनी कार्रवाई की तिथियां स्पष्ट रूप से रिपोर्ट में दर्ज करनी होंगी। उन्होंने चेताया कि सिर्फ कागजों में कार्रवाई गतिमान लिखने से काम नहीं चलेगा, धरातल पर प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। विभागों को निर्देश दिया गया कि अपनी भूमि का डेटा तैयार कर उसे अतिक्रमणमुक्त करें और सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण करें।
बैठक के दौरान नगर निकाय हरबर्टपुर के अधिकारियों ने बताया कि आसन नदी के समीप सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, जिसके संबंध में वर्ष 2021 में नोटिस जारी किया गया था। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने समय बाद भी कार्रवाई लंबित क्यों है। उन्होंने तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी कहा कि विभागों को अतिक्रमण चिन्हित करने और उसे हटाने के लिए अपनी रूटीन प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इस कार्य में पुलिस प्रशासन भी उनके साथ खड़ा है, इसलिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने में किसी प्रकार की देरी न हो। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us