धामी सरकार का महिला कर्मियों को करवा चौथ पर तोहफा — 10 अक्टूबर को रहेगा अवकाश,, उत्तराखण्ड सरकार ने जारी की अधिसूचना

इन्तजार रजा हरिद्वार- धामी सरकार का महिला कर्मियों को करवा चौथ पर तोहफा — 10 अक्टूबर को रहेगा अवकाश,, उत्तराखण्ड सरकार ने जारी की अधिसूचना
देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को करवा चौथ पर्व पर बड़ा तोहफा दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
शासन सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय महिला कर्मियों की सुविधा और पारिवारिक जीवन में संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अधिसूचना की प्रतिलिपि उच्च न्यायालय, सचिवालय, विधानसभा, सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को भेजी गई है।
सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि सभी महिला कार्मिकों को इसकी जानकारी मिल सके। करवा चौथ पर अवकाश की यह घोषणा धामी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक मूल्यों के सम्मान की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।