हरिद्वार में ब्लॉक बहादराबाद के उपचुनाव में कोटा मुरादनगर से ग्राम प्रधान और गढ़ से बीडीसी के परिणाम घोषित ,
ढोल की धून पर कार्यकर्ताओं संग झूमे कोटा मुरादनगर से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मुजम्मिल और गढ़ से बीडीसी सदस्य इसराना के समर्थक
इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार में ब्लॉक बहादराबाद के उपचुनाव परिणाम घोषित , ढोल की धून पर कार्यकर्ताओं संग झूमे कोटा मुरादनगर से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मुजम्मिल और गढ़ से बीबीसी इसराना के समर्थक
बहादराबाद की ग्राम पंचायत कोटा मुरादनगर से ग्राम प्रधान के उपचुनाव में मुजम्मिल की जीत और गढ़ से बीडीसी इसराना की जीत पर समर्थकों ने जश्न मनाया. दोनों ही नवनिर्वाचित प्रत्याशीयो ने कहा कि उपचुनाव में हमारी नीतियों पर जनता का भरोसा बढ़ा है.
हरिद्वार जनपद के ब्लॉक बहादराबाद में चुनाव परिणाम में बहुमत पाने में सफल रहे दोनों विजय सदस्यों की सफलता पर जश्न का माहौल है. कोटा मुरादनगर और गढ़ में सुबह से जिस तरह से आंकड़े आ रहे थे
परिणाम सामने आने के बाद से ही धीरे धीरे-धीरे पिक्चर साफ होने लगी थी कि कोटा मुरादनगर से नवनिर्वाचित मुजम्मिल और गढ़ से नवनिर्वाचित बीडीसी इसराना बहुमत के साथ जीत हासिल करने में सफल रही है. जिसके बाद जश्न का दौर शुरू हुआ. आखिरी आंकड़े आने के बाद बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल ने विजय प्रत्याशीयों के सर्टिफिकेट देकर विजय प्रत्याशीयों की घोषणा की, बधाई देने वालों का भी अब दौर शुरू हो गया है