अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थाप्रशासनशिक्षास्वास्थ्य

IIT Roorkee की मेस के बर्तनों और खाने में चूहे नाचते वीडियो वायरल, जांच के लिए पहुँचा खाद्य सुरक्षा विभाग

खाने और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। संस्थान को चूहों से निपटने के निर्देश

इन्तजार रजा हरिद्वार- IIT Roorkee की मेस के बर्तनों और खाने में चूहे नाचते वीडियो वायरल, जांच के लिए पहुँचा खाद्य सुरक्षा विभाग,

आईआईटी रुड़की से एक मामला सामने आ रहा है। आईआईटी रुड़की की राधा कृष्ण मेस में चूहे निकलने के बाद आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए संस्थान पहुंची। टीम खाद्य सामग्री की जांच पड़ताल में जुटी है। टीम ने खाने के सैंपल लिए। टीम ने कहा कि आईआईटी विशेषज्ञों की मदद से चूहों को हटाने की योजना बनाई जाएगी। खास किस्म के चूहा ट्रेकर लगाए जाएंगे।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि खाने और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। संस्थान को चूहों से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि, गुरुवार को मैस में कढ़ाई और चावल व राशन में चूहे कूदते दिखे थे। यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में हंगामा कर दिया। यही नहीं, 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, शाम को मेस संचालक की ओर से दूसरी जगह से खाना मंगाकर बच्चों को परोसा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us