बहादराबाद में बरेलवी-देवबंदी गुटों का विवाद फिर आमने-सामने, दोनों पक्षों के बीच भागम भाग झगड़े का वीडियो वायरल
मस्जिद के इमाम से लेकर मस्जिद के रख रखाव आदि भी झगड़े का कब सरोकार बन जाए किसी को नहीं पता, देखते ही देखते माहौल अक्सर युद्ध का अखाड़ा बन जाता है दोनों पक्षों की ओर से थाना बहादराबाद में लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई
इन्तजार रजा हरिद्वार- बहादराबाद में बरेलवी-देवबंदी गुटों का विवाद फिर आपने-सामने, दोनों पक्षों के बीच भागम भाग झगड़े का वीडियो वायरल
हरिद्वार के बहादराबाद में मुसलमानों के दो फ़िरक़े एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं. देवबंदी और बरेलवी दोनों ही सुन्नी मुसलमान होते हैं लेकिन बहादराबाद में पिछले कुछ सालों में इनके बीच की दूरियां बहुत ज़्यादा बढ़ गई हैं.
हालात ये है कि बरेलवीयो और देवबंदियों के पहले भी विवाद बहादराबाद में किसी से छिपे नहीं है मस्जिद के इमाम से लेकर या फिर मस्जिद के रख रखाव आदि भी झगड़े का कब सरोकार बन जाए किसी को नहीं पता, देखते ही देखते माहौल अक्सर युद्ध का अखाड़ा बन जाता है दोनों पक्षों की ओर से थाना बहादराबाद में लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है तहरीर के मुताबिक इसरार पुत्र स्व०अख्तर निवासी जामा मस्जिद बहादराबाद व समस्त बरेलवी पक्ष ग्रा.बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि जामा मस्जिद में दोनों पक्षो का हिस्सा बरेलवी पक्ष 80% और देवबंदी पक्ष 20% की साझेधारी मे चले आते है मस्जिद मे होने वाले आयोजनों को लेकर दोनो पक्षी के बीच अकसर झगडा व फसात होता रहता है दिनांक 18/10/24 को समय लगभग 5:30 PM बजे मस्जिद मे एक ऐलान को लेकर शाहरुख उर्फ नाक्कू पुत्र सत्तार व अनवर पुत्र नसीर व अमन पुत्र अनीस व कुची पुत्र इकराम सलमान पुत्र ईनाम ,अरशद उर्फ बल्ली पुत्र सलीम निवासीगण उपरोक्त ने एक राय होकर मस्जिद के सामने से गुजर रहे दिलशाद पुत्र अख्तर व थोडे समय के बाद सुहेल पुत्र इसरार नौशाद पुत्र अली हसन खुर्शीद पुत्र मंजुर आदि को विपक्षीगण पिटते रहे और जान से भारने की धमकी देते रहे महोदय पहले भी देवबन्दी और बरेलवी पक्ष का झगडा हुआ था जिसमे पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था और दोनो पक्षों के बीच में फैसला हो गया था हम बरेलवी पक्ष के लोगो का इन देवबंदी पक्ष के लोगों ने मस्जिद आना दुसवार कर रखा है हर वक्त झगडा और मारपीट पर उतारू रहते है महोदय इन देवबन्दी पक्ष के लोगो में कुछ हिस्ट्रीसिटर भी शामिल है जो गम्भीर मुकदमो मे संलिप्त चले आते है और हमे अपनी बदमाशी का रोब गालिब करते हुए जान से मारने की धमकी देते हे हम बरेलवी पक्ष के लोगो की रिपार्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करते हुए हमारी मदद करने की कृपा करें वहीं इसी मामले को लेकर ही एक तहरीर देवबंदी पक्ष के द्वारा भी दी गई
देवबंदी या बरेलवी से आखिर क्या है सरोकार
जो दारुल उलूम देवबंद मदरसे की विचारधारा का समर्थन करते हैं. इन्हें आमतौर पर ज़्यादा कट्टर और सऊदी अरब से क़रीबी माना जाता है. वहीं बरेलवी वो लोग है जो सूफ़िज़्म में विश्वास रखते हैं. ये लोग आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान को मानते हैं, जो बरेली के रहने वाले थे और उनके मानने वालों को बरेलवी कहा जाता है.पूर्व में भी बहादराबाद क्षैत्र में देवबंदी और बरेलवी फिरके के लोगों के मस्जिद में झगड़े को लेकर आपसी लोगों की आपत्ति के चलते प्रशासन ने मस्जिद पर अस्थाई रोक लगा दी थी.
इस बार फिर झगड़े में दोनों ओर से तहरीरें दी गई है एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि क़ानून व्यवस्था की स्थिती बिगड़ने नहीं दी जायेंगी,क़ानून व्यवस्था को संभालने का काम प्रशासन का है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है दोनों पक्षों से बात की जायेगी और समझाने बुझाने का प्रयास किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी