केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्महेश्वर धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, केदारनाथ में साढ़े 14 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम में अभी तक 14 लाख 60 हजार, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में 1 लाख 48 हजार, ओंकारेश्वर मन्दिर में 48 हजार तथा मदमहेश्वर धाम में 14 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर चुके
इन्तजार रजा हरिद्वार-केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्महेश्वर धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, केदारनाथ में साढ़े 14 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ, द्वितीय केदार मदमहेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर , विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी तथा शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में प्रति दिन हजारों तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर रहे हैं। सभी तीर्थ स्थलों में तीर्थ यात्रियों के आंकड़ा नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
केदार घाटी में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों की आवाजाही होने से स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होने के साथ मन्दिर समिति की आय में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में अभी तक 14 लाख 60 हजार, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में 1 लाख 48 हजार, ओंकारेश्वर मन्दिर में 48 हजार तथा मदमहेश्वर धाम में 14 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर मनौती मांग चुके हैं। 31 जुलाई को गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर दैवीय आपदा आने के कारण कुछ दिनों तक यात्रा प्रभावित रहने से सभी तीर्थ धाम की यात्रा प्रभावित तो रही मगर गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही बहाल होने के बाद सभी धामों की यात्रा ने फिर गति पकड़ी है तथा इन दिनों केदारघाटी का मौसम खुशनुमा होने तथा कपाट बन्द होनी की तिथि निकट आते ही सभी धामों ने यात्रा इन दिनों चरम पर है।
मन्दिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि इन दिनों केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 10 से 12 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। ओंकारेश्वर मन्दिर प्रभारी रमेश नेगी ने बताया कि ओंकारेश्वर मन्दिर में अभी तक 48 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं तथा मदमहेश्वर धाम में 14 हजार तीर्थ यात्रियों के आकड़े ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि मदमहेश्वर धाम पहुंचने के लिए 14 किमी का सफर पैदल तय करना पड़ता है फिर भी इस बार मदमहेश्वर धाम में विगत वर्ष की तुलना अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे है। बताया कि विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी व शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भी प्रति दिन सैकड़ों तीर्थ यात्री पहुंच रहे है। तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि तुंगनाथ धाम प्रतिदिन 2200 से 2500 तीर्थ यात्री पहुंच रहे है। सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर में भी तीर्थ यात्रियों की आवाजाही निरन्तर जारी है।