अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

धोखाधडी करने वाले पति-पत्नी बंटी- बबली को पुलिस ने किया अरेस्ट

शातिराना अंदाज में लोगों के साथ करते थे धोखाधडी,फाइनेंस किए वाहनों और अन्य महंगे सामानों को लोगों को बेचने का चला रहे थे गोरखधंधा,लोगों को विश्वास पात्रता के लिए रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की कम्पनी खोली

इन्तजार रजा हरिद्वार-धोखाधडी करने वाले पति-पत्नी बंटी- बबली को पुलिस ने किया अरेस्ट

देहरादून पुलिस ने शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले दंपति को अरेस्ट किया है। आरोपी फाइनेंस किए वाहनों और अन्य महंगे सामानों को लोगों को बेचकर उनके साथ धोखाधडी को अंजाम देते थे। आरोपियों ने लोगों को विश्वास में लेने के लिये रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की कम्पनी खोली थी।

बिजनेस में पार्टनरशिप बनाने के नाम पर हड़पे लाखों
मामले को लेकर प्रेमनगर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी, जो ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कम्पनी संचालित कर रहा था. अमन ने महिला के पति को अपनी कम्पनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन और टेबलेट फाइनेंस करवाया था। बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी कर आरोपी ने महिला के पति से दो लाख 54 हजार रुपये हड़प लिए। फाइनेंस की गाड़ियों को बेचकर करते थे ठगी
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि अमन अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक खरीद फरोख्त की एक कम्पनी बनाई थी, जिसमें उसने अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा था. आरोपी अमन लोगों को फाइनेंस पर बाइक और कार खरीदकर अपनी कम्पनी में रेन्ट पर लगवाने और उससे अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर फाइनेंस किए वाहनों को आगे अन्य लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करता था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us