Blog

अवैध अतिक्रमण पर अभियान को लेकर व्यापारियों ने पूर्व पार्षद सुहेल अख्तर के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट को समस्याओं के संबंध में पत्र सोंपा

व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर हटाया जाए अतिक्रमण : सुहेल अख्तर

इन्तजार रजा हरिद्वार-अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों ने पूर्व पार्षद सुहेल अख्तर के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट को व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं के संबंध में पत्र सोंपा।

व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर हटाया जाए अतिक्रमण-: सुहेल अख्तर

हरिद्वार मे त्योहारों के मद्देनजर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों ने पूर्व पार्षद सुहेल अख्तर के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट को व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं के संबंध में पत्र सोंपा। पूर्व पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि त्योहारों का समय है। त्यौहारों के अवसर पर व्यापारी अपने व्यापार से मुनाफा कमाना चाहते हैं। पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के चालान काटे जा रहे हैं। जिससे व्यापारियों में रोष बना हुआ है। सुहेल अख्तर ने कहा कि व्यापारियों जनप्रतिनिधियों एवं शहर के जिम्मेदार नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे व्यापारियों को भी दिक्कतें न हो। पर्वो के अवसर पर अच्छा कारोबार होने की आस में व्यापारी अपनी दुकानों में अतिरिक्त सामान रखते हैं। ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान ना किया जाए। दुकानों के बाहर व्यापारी भी निर्धारित जगह तक ही अपने सामान को सजा सुहेल अख्तर ने व्यापारियों से भी अपील की पुलिस प्रशासन का सहयोग करें अपना सामान सड़कों तक ना फैलाएं। जिससे यातायात प्रभावित ना हो। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इरशाद खान व मनोज सैनी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के समक्ष छोटे बड़े वाहन खड़ा ना करने दें। सड़कों पर अतिक्रमण ना करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर द्वारा व्यापारियों को अतिक्रमण के लिए सचेत किया जाए। दिलशाद मंसूरी एवं नाहिद कुरैशी ने कहा कि ऑनलाईन शॉपिंग के चलते मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों को पर्वो के दौरान अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस प्रशासन और व्यापारियों को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि त्यौहारों के दौरान बाजार में यातायात व्यवस्था बनाने में व्यापारियों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सड़कों पर सामान ना रखें। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान शेरू अंसारी, मनोज सैनी, डा.मेहरबान, जुबेर आलम, इरशाद खान, शाहरूख अली, निजाम पठान, बाला कुरैशी, नदीम कुरैशी, गुलशेर अंसारी, जितेंद्र अंसारी, नाहिद कुरैशी, दिलशाद मंसूरी, आशिक, लाखन कुरैशी, इरफान कुरैशी, हाजी शाहीन मंसूरी, जाफिर अंसारी, मुबाकर कुरैशी,हारून प्रधान सोनू, गालिब कुरैशी आदि व्यापारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us