अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी का झांसा देने वाला ₹5000/- का ईनामी रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दो बच्चों का पिता है आरोपी, हर की पैड़ी क्षेत्र में करता है फोटोग्राफी काम,अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की भी दी थी धमकी

इन्तजार रजा हरिद्वार- खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी का झांसा देने वाला ₹5000/- का ईनामी रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो बच्चों का पिता है आरोपी, हर की पैड़ी क्षेत्र में करता है फोटोग्राफी काम,अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की भी दी थी धमकी

*कड़ी मेहनत का दिखा नतीजा, गिरफ्त में आया ₹5000/- का ईनाम*

*खुद को अविवाहित बता युवती से दिया था शादी का झांसा*

*09 माह की गर्भवती है पीड़िता, बातों में फंसाकर बनाए थे संबंध*

*दो बच्चों का पिता है आरोपी, हर की पैड़ी क्षेत्र में करता है फोटोग्राफी का काम*

दिनांक 23.10.2024 को कोतवाली रानीपुर पर एक युवती द्वारा सूचना दी गई कि रोहित गोस्वामी नामक युवक से उसकी डेढ वर्ष पहले जान पहचान हुई। उक्त युवक ने खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता को अपने झांसे में लिया और शादी करने का प्रलोभन देकर होटल में कई बार अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में तत्काल मु0अ0सं0 434/24 धारा 376(2)(एन),504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी के पकड़ से बाहर होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी पर ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया। लगातार प्रयास के बाद रानीपुर पुलिस टीम ने कल दिनांक 24.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को टिबडी फाटक रानीपुर क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

आरोपी रोहित शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों का पिता भी है व हर की पैड़ी के आसपास फोटोग्राफी का काम करता है। फोटोग्राफी के दौरान ही उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी जहां उसने पहले युवती का मोबाइल नम्बर लिया और धीरे-धीरे प्यार मोहब्बत की बाते कर उसके करीब आ गया। इस दौरान उसने अपने विवाहित होने की बात छुपाकर युवती के साथ कभी उसके घर तो कभी होटल में शारीरिक संबंध बनाए जिससे युवती गर्भवती हो गई।

आरोपी ने इसके बाद भी शादी का झांसा देना जारी रखा पर जब गर्भ बढ़ने पर युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक उससे कन्नी काटने लगा। युवक की तलाश में युवती जब उसके घर पहुंची तो वहां पहले से ही बीवी बच्चे मौजूद देख युवती के होश उड़ गए और मदद का कोई चारा न देख उसने रानीपुर कोतवाली से संपर्क साधा।

करीब 09 माह की गर्भवती युवती अब भी असमंजस में है कि आने वाले बच्चे की देखभाल वह आखिर कैसे करेगी। युवती के पिता की भी पहले ही मृत्यु हो चुकी है।

*नाम पता आरोपित-*
रोहित गोस्वामी पुत्र पप्पू गोस्वामी नि0 कांगडा मन्दिर निकट हरकी पैडी हरिद्वार

*पुलिस टीम-*
1. SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. SI प्रियंका इजराल
3. का0 उदय नेगी
4. का0 सुनील तोमर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us