उत्तराखंड में दीपावली का सार्वजनिक अवकाश रहेगा 31 अक्तूबर को सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी ने जारी किया आदेश
दीपावली का शुभ मुहूर्त 31 अक्तूबर को,लिहाजा अवकाश 31 अक्तूबर को घोषित,संशोधित आदेश जारी
इन्तजार रजा हरिद्वार-उत्तराखंड में दीपावली का सार्वजनिक अवकाश रहेगा 31 अक्तूबर को सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी ने जारी किया आदेश
उत्तराखंड में अब दीवाली का सार्वजनिक अवकाश 31 अक्तूबर को रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित किया है। सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से देर शाम यह आदेश जारी किया गया। बता दें कि दीवाली के सार्वजनिक अवकाश को लेकर असंमजस की स्थिति थी। सरकार की सूची में एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश था। कर्मचारियों ने सरकार से दीवाली का सार्वजनिक अवकाश 31 अक्तूबर को घोषित किए जाने की मांग की थी। तर्क दिया गया था कि इस बार दीवाली का शुभ मुहूर्त 31 अक्तूबर को है। लिहाजा, अवकाश 31 अक्तूबर को घोषित किया जाए। इस पर मंगलवार को संशोधित आदेश जारी किया गया।