अंतर्राज्यीय जेब कतरा गिरोह का भंडाफोड़,दो जेब कतरे गिरफ्तार
नवाब मलिक-अंतर्राज्यीय जेब कतरा गिरोह का भंडाफोड़,दो जेब कतरे गिरफ्तार
हरिद्वार पथरी क्षेत्र में हो रही पाकेटमारी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय जेबकतरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से बीस हजार की नगदी व जेबतराशी कर निकाला बरामद किया गया है। आरोपी पहले यूपी में वारदातों को अंजाम दे चुके है अब उन्होने उत्तराखण्ड का रूख किया था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज तीरथ पाल सिंह निवासी कर्णपुर थाना खानपुर द्वारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया गया था कि वह कर्णपुर से लक्सर एसबीआई बैंक पैसे निकालने आये थे।उसी समय किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब से चौबीस हजार रुपये चोरी कर लिये है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेबकतरों की तलाश शुरू कर दी गयी। जेबकतरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा जब घटनास्थल के पास के सीसी कैमरों को देखा गया तो चार संदिग्ध दिखायी दिये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गये रुपयों में से बीस हजार की नगदी बरामद किया गया है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मो मारूफ पुत्र मो फारुख व मलिक खान पुत्र मो हारून निवासी मोहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाइंस मुरादाबाद बताया। बताया कि उनके द्वारा पूर्व में लक्सर लंढौरा रुड़की के आस—पास बसों में व भीड—भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था, इसके बाद उन्होने लक्सर का रूख किया। बताया कि वह घटना से पूर्व रुड़की आदि क्षेत्र में रूकते हैं। लक्सर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया है कि आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस कार्रवाई में उप निरीक्षक कस्बा चौकी प्रभारी नवीन चौहान हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया विनोद कुमार कुंडलिया कांस्टेबल अजीत तोमर धवज्वीर सिंह सतपाल राणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।