हरिद्वार के पथरी थाने में तैनात दरोगा पर जान से मारने की नीयत से किया हमला
सर पर चोट लगने से एएसआई घायल, आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
नवाब मलिक-पथरी थाने में तैनात दरोगा पर जान से मारने की नीयत से किया हमला।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जनपद हरिद्वार के पथरी थाने में तैनात एक एएसआई के साथ ग्राम सुगरासा के रहने वाले व्यक्ति ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से सर पर हमला कर दिया। हमले में एएसआई घायल हुआ है। व्यक्ति के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पथरी पुलिस के अनुसार पथरी थाने में तैनात एक एएसआई प्रमोद कुमार गांव सुगरासा जांच के लिये पंहुचा था। इस दौरान गांव के ही रहने वाले धर्मवीर पुत्र इन्द्रराज ने एएसआई को काम करने से रोकते हुए उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एएसआई के सर पर गंभीर चोट आई है। मामले में एएसआई की ओर से व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पथरी थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया व्यक्ति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया गया है।