अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

आर्मी कार्यकर्ताओं ने पथरी थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने को लेकर किया हंगामा, एहतियात को पीएसी तैनात

नवाब मलिक-भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पथरी थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने को लेकर किया हंगामा, एहतियात को पीएसी तैनात


जनपद हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव भुवापुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर गालीगलौज व मारपीट हो गई। मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे व एक अन्य को मौके से गिरफ्तार कर 151 में चालान कर दिया है। मामले में खबर लिखे जाने तक एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पथरी पुलिस मामले की जांच और छानबीन में जुट गई है।
पथरी पुलिस के अनुसार शुक्रवार देरशाम गांव भुवापुर में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान व दूसरे पक्ष में गाली-गलौज व मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुची पथरी पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था व लॉ इन ऑर्डर कं कंट्रोल रखते हुए मौके से एक पक्ष के भूपेंद्र पुत्र रणतेज व दूसरे पक्ष के गरीबा पुत्र बिजेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का 151 में चालान कर दिया बताया गया है। वही, मारपीट की सूचना पर भीम आर्मी कार्येकर्ताओ ने गांव पहुंचकर जानकारी जुटाई ओर पीड़ितों से मुलाकात की तो सामने आया कि एक पक्ष के लोगो पर रविदास मंदिर में पूजापाठ करते हुए व्यक्तियों पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल है। पीड़ितों के संग भीम आर्मी के कार्यकताओ ने पथरी थाने का घेराव करते हुए तहरीर देकर एससीएसटी व मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज करने को लेकर हंगामा किया।
इस मौके पर सतेंद्र राणा प्रदेश मीडिया प्रभारी, सचिन कुमार जिला उपाध्यक्ष, राजू प्रदेश महामंत्री, विनोद मेगवाल गढ़वाल मंडल सचिव, मोनू जिला सचिव, राहुल विधानसभा अध्यक्ष,सुमित कुमार,राहुल, प्रवेश कुमार,सागर कुमार रावण,अंकुल, दीपक, शुभम, दीपक आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया है कि तहरीर आई है मामले की जांच की जा रही है,माहौल ना बिगड़े सुरक्षा और एहतियात के तौर पर गांव पीएसी तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us