Blog

अल्मोड़ा बस हादसे पर रामनगर के मोहम्मद आमिर की घटिया हरकत,मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

स्थानीय लोगों में आक्रोश, धुमाकोट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इन्तजार रजा हरिद्वार-अल्मोड़ा बस हादसे पर रामनगर के मोहम्मद आमिर की घटिया हरकत,मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

स्थानीय लोगों में आक्रोश, धुमाकोट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

देवभूमि उत्तराखंड में भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्व भी तेजी से पनपते जा रहे हैं, यहां फोटो के साथ गाना एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सोमवार को जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिहं द्वारा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसको देखते हुए थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गयी तो सम्बन्धित पोस्ट मोहम्मद आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी, जिस कारण इस पोस्ट से लोगो में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी।

जिस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमीर के विरूद्ध सोमवार को मु.अ.सं.-26/2024,धारा-196,299,353(2)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा बताया गया कि साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप आज मंगलवार को मोहम्मद आमीर पुत्र अब्दुल रहमान उम्र-50 वर्ष निवासी- कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल,हाल निवास- नौगांव, स्यूंसी थाना थलीसैंण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us