उत्तराखण्ड में अपराध कर हरियाणा में छुपे आरोपी को खोज लायी हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस
आरोपी पर हरियाणा के विभिन्न थानों में भी धोखाधड़ी,मारपीट के क़रीब 36 मुक़दमे दर्ज
इन्तजार रजा हरिद्वार-उत्तराखण्ड में अपराध कर हरियाणा में छुपे आरोपी को खोज लायी हरिद्वार पुलिस
आरोपी पर हरियाणा के विभिन्न थानों में भी क़रीब 36 धोखाधड़ी ,मारपीट के मुक़दमा दर्ज
*हरिद्वार पुलिस ने पंचकूला(हरियाणा) से किया अभियुक्त को गिरफ्तार*
*हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान महिला पर जान से मारने की नियत से हमला करने में था वांछित*
दिनांक 30.07.24 को आवेदिका द्वारा थाना बहादराबाद पर आकर प्रतिवादी द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से वादिया के वाहन को क्षति ग्रस्त करने के संबंध में तहरीर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई किये जाने हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 340/24 धारा 109(2), 324(4), 351(2), 352, 74 बीएनएस पंजीकृत किया गया
म0उ0नि0 कल्पना शर्मा के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबिर मामूर किये गये, थानाध्यक्ष बहादराबाद के निर्देशन में विवेचक द्वारा अभियुक्तगण के तलाश में उसके सम्भावित स्थानों गैर प्रान्त हरियाणा मे पर कई बार दबिश दी गयी थी, लेकिन वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था।
दिनांक 05.11.24 को अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु गैर प्रान्त पंचकूला हरियाणा मे तलाश हेतू पूर्व से उपरोक्त के सम्बंध में जानकारी की गई तो सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित आरोपी अनिल उपरोक्त व उसके पुत्र आकाश व साहिल निवासीगण म0न0 714 सैक्टर 04 पंचकूला थाना सैक्टर 05 हरियाणा उक्त पते पर न रहकर वर्तमान में म0न0 10 सैक्टर 02 पंचकूला हरियाणा में निवास कर रहे है। उक्त पते पर पुलिस टीम द्वारा दबिस दी गयी तो अभियुक्त अनिल घर पर मौजूद मिला जिसे उसके जुर्म से अवगत कर गिरफ्तार किया गया।
*आरोपी का नाम पता*
अनिल भल्ला पुत्र चरण दास भल्ला निवासी म0न0 714 सैक्टर 04 पंचकूला थाना सैक्टर 05 हरियाणा उम्र 58 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास*
हरियाणा के विभिन्न थानों पर लगभग धोखाधड़ी एवं मारपीट आदि के 36 मुकदमे दर्ज है ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
2-उ0नि0 कल्पना शर्मा,
3-हे0कानि0220 नरविन्द्र सिंह
4-कानि0 938 बलवन्त सिंह
5-कानि. मुकेश नेगी
6-म0कानि0 1203 प्रीति