आरबीएनएस शुगर मिल के पेराई सत्र शुभारम्भ में पहुंची हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत
नवाब मलिक-लक्सर आरबीएनएस शुगर मिल के पेराई सत्र शुभारम्भ में पहुंची हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत
हरिद्वार के लक्सर में आरबीएनएस शुगर मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के पश्चात शुभारंभ किया गया। इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत भी मौजूद रही। इस दौरान मिल में गन्ना लेकर आये प्रथम बैलगाडी, प्रथम ट्रैक्टर ट्राली व प्रथम ट्रक का पूजन कर वाहन चालकों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र उपहार स्वरूप भेंट कर तौल कार्य प्रारंभ किया गया। विधायक अनुपमा रावत एव जीएम एसपी सिंह के द्वारा मिल अधिकारियों एवं आये हुए किसानों को पेराई नवीन सत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी गयीं। साथ ही चीनी मिल द्वारा कृषको को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उचित गन्ना मूल्य व त्वरित भुगतान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जीएम एसपी सिंह ने बताया कि जिस प्रकार हमारी मिल की पेराई क्षमता का विस्तार किया गया है। उसी प्रकार इस पेराई सत्र में यदि हमारा लक्ष्य पूर्ण हो जाता है तो आगे भी विस्तार आगामी पेराई सत्र में किया जाएगा।जीएम एसपी सिंह ने सभी कृषकों से अनुरोध किया कि पेराई के लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग दें। जीएम एसपी सिंह ने बताया कि चालू पेराई सत्र हेतु पूर्व से अधिक पेराई का लक्ष्य रखा गया है। जिसे प्राप्त करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गन्ना कृषकों से रूबरू होते हुए कहा कि कृषकों को गन्ना आपूर्ति से लेकर भुगतान तक कोई समस्या नहीं होने देंगे।इस दौरान विधायक हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत ने कहा कि जिस तरह से इस बार शुगर मिल फैक्ट्री में बहुत ही शानदार तरीके से शुभारंभ किया गया है इसके लिए मिल प्रबंधन एवं किसान तारीफ काबिल है और किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि किसान हमारे लिए अन पैदा करते हैं इसलिए किसान अन्नदाता होते हैं इस मौके पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, लक्सर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, पूर्व खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, संजय सैनी, एडवोकेट वीर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी, कुलबीर सिंह, इस्तकार अहमद, सलीम अहमद, प्रधान प्रतिनिधि साजिद अंसारी नसीरपुर कला, चौधरी विशाल, अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष आदेश चौधरी, राकेश प्रधान, नरेंद्र प्रधान जावेद खत्री, मोहम्मद मोहसिन, रियाजुल हसन, मोनू अंसारी, इज़हारुल हसन सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।