हरिद्वार जनपद में एनएचएआई की लापरवाही से जनता परेशान, सर्वानंद अंडर पास की खस्ता हालत पर ढोल-नगाड़ों से जताया रोष
एनएचएआई सिर्फ टोल टैक्स वसूलने में व्यस्त,जनता की सुरक्षा पर ध्यान नहीं के आरोप
इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार जनपद में एनएचएआई की लापरवाही से जनता परेशान, सर्वानंद अंडर पास की खस्ता हालत पर ढोल-नगाड़ों से जताया रोष
हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की लापरवाही से जनता को हो रही परेशानियों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सर्वानंद अंडर पास पर सड़क टूटने से कई लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन एनएचएआई अधिकारी जनता की शिकायतें नजरअंदाज कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फ्लाईओवर के निर्माण के बावजूद अंडर पास और साइड रोड पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे वहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सर्वानंद अंडर पास पर एकत्रित हुए और एनएचएआई के खिलाफ रोष प्रकट किया। सुनील सेठी ने कहा, “फ्लाईओवर तो बन गए, लेकिन उसके नीचे की सड़कें खस्ताहाल होती जा रही हैं। अंडर पास की हालत इतनी खराब है कि राहगीर वहां चोटिल हो रहे हैं।
एनएचएआई सिर्फ टोल वसूलने में व्यस्त है और जनता की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा।”स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि एनएचएआई तुरंत कार्रवाई करते हुए अंडर पास और उसके आसपास की सड़कों की मरम्मत कराए ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बाइट – सुनील सेठी,, जिला अध्यक्ष ,महानगर व्यापार मंडल