राजपुर में संडे साप्ताहिक पीठ बाजार लगवा कर कुछ दबंगों द्वारा लाखों की अवैध उगाई का हो गया खेला, छुटभैय्ए नेता के संरक्षण में ठेकेदारो द्वारा कई मुस्लिम संस्थानों को भी फंडिंग देकर सुरक्षा कवच पहनने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म
सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर में अपनी दबंगई के चलते कुछ रसुखदार दबंगों द्वारा इस बाजार का ठेका राशि करीब 05-06 से लाख रुपए प्रति वर्ष वसूली जाती है यही नहीं शासन प्रशासन के लिए हर संडे सुरक्षा को लेकर चेतावनी और सर दर्द खड़ा हो जाता है कई बार लगने वाले जाम को लेकर विवाद का अखाड़ा भी बनते देर नहीं लगती है जिससे अगर सुरक्षा में कोई चूक होती है तो खामियाजा स्थानीयो को भुगतना पड़ सकता है अब इन सब बातों और पहलुओं को अगर ध्यान में रखते हुए चिंतन और मनन करें तो आखिर साप्ताहिक संडे पीठ बाजार का ऐजेंडा चलाने की किसे और क्या जरूरत है इसका संज्ञान लेना अब प्रशासन और कार्यवाहक जिम्मेदारो के अधिकार

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार जनपद के आकांशी ब्लॉक बहादराबाद के राजपुर में संडे साप्ताहिक पीठ बाजार लगवा कर कुछ दबंगों द्वारा लाखों की अवैध उगाई का हो गया खेला,
छुटभैय्ए नेता के संरक्षण में ठेकेदारो द्वारा कई मुस्लिम संस्थानों को भी फंडिंग देकर सुरक्षा कवच पहनने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म
लोगों को प्रशासनिक महकमों और शासन में पहुंच और रुतबा रखने का झांसा और रौब गालिब करने वाले एक छूट भईया नेता और कुछ दबंगों का गिरोह अवैध उगाई के इस गोरखधंधे में संलिप्त होकर वसूली की चर्चाओ से लेकर झगड़े फसाद करने तक के किस्से गलियारों में हुंकार भरते नजर आते हैं
इस संडे साप्ताहिक पीठ बाजार का क्या आधार है किसने इस पीठ बाजार को लगाने की परमिशन दी,जिस जमीन पर ये अवैध संडे साप्ताहिक पीठ बाजार लगता है कहीं ये जमीन विवादित तो नहीं, सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर में अपनी दबंगई के चलते कुछ रसुखदार दबंगों द्वारा इस बाजार का ठेका राशि करीब 05-06 से लाख रुपए प्रति वर्ष वसूली जाती है यही नहीं शासन प्रशासन के लिए हर संडे सुरक्षा को लेकर चेतावनी और सर दर्द खड़ा हो जाता है कई बार लगने वाले जाम को लेकर विवाद का अखाड़ा भी बनते देर नहीं लगती है जिससे अगर सुरक्षा में कोई चूक होती है तो खामियाजा स्थानीयो को भुगतना पड़ सकता है अब इन सब बातों और पहलुओं को अगर ध्यान में रखते हुए चिंतन और मनन करें तो आखिर साप्ताहिक संडे पीठ बाजार का ऐजेंडा चलाने की किसे और क्या जरूरत है इसका संज्ञान लेना अब प्रशासन और कार्यवाहक जिम्मेदारो के अधिकार में है
हरिद्वार जनपद में विकास खण्ड बहादराबाद क्षैत्र के राजपुर में अवैध संडे साप्ताहिक पीठ बाजार में अवैध उगाई का खेल रोके नहीं रुक रहा है। गांव के ही पर्दे के पीछे बैठे कुछ छूटभईये नेताओ और दबंग आकाओं के दम पर इस बाजार में अवैध वसूली का काला खेल और गोरखधंधा चल रहा है।
अगर कार्यवाही की बात करें तो प्रशासनिक महकमों के जोनल अफसर अपने क्षेत्र में अवैध बाजार और अवैध पार्किंग की मॉनिटरिंग करते हैं। इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक जिला मुख्यालय से भी अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अब मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आ जाने के बाद कार्यवाही किस अंदाज में होगी भविष्य के लिए कार्यवाही को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है