अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

कहा पर ग्राम समाज के रखवाले ग्राम प्रधान का ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा/अतिक्रमण, मामले में ग्रामीण की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम

नवाब मलिक पथरी हरिद्वार-ग्राम समाज के रखवाले ग्राम प्रधान का ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा/अतिक्रमण, मामले में ग्रामीण की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम

कनखल क्षेत्र के गांव नूरपुर पंजनहेड़ी में ग्राम समाज के रखवाले ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर उसमें अतिक्रमण कर लिया। मामले में ग्रामीण की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुची तो प्रधान ने अपने कुछ गुर्गों के साथ टीम को कार्रवाई से रोक दिया। टीम अग्रिम आदेश को लेकर जल्द अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में लगी है। अतिक्रमण हटाने के लिये टीम ने पुलिस फॉर्स की मांग की है।


ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में चोरी और सीना जोरी जैसा मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत के रखवाले ही ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने में लगे है। नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने खसरा संख्या 165 की रजिस्ट्री कराने के बाद खसरा संख्या 166 की भूमि पर कब्जा कर पक्का अतिक्रमण कर लिया जबकि खसरा संख्या 166 ग्राम समाज की भूमि है। मामले में ग्रामीण दिवाकर पुत्र यशपाल निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से तो मामला जांच में सही पाया गया और राजस्व विभाग की टीम ने उक्त सम्पत्ति को सील कर दिया।

जिलाधिकारी के आदेश अनुसार राजस्व विभाग की टीम उक्त सम्पत्ति पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुची लेकिन प्रधान व जीप सदस्य के विरोध के बाद पुलिस फोर्स नही होने के कारण टीम को बिना कार्रवाई किये ही वापस लौटना पड़ा। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाने की बात कही गई है और अग्रिम आदेश पर टीम कार्रवाई की बात कह रही है। जल्द मामले में फोर्स के साथ टीम कार्रवाई करेगी और मौके पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।


तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया ग्राम समाज की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिये पुलिस फोर्स की मांग की गई है। फोर्स मिलने पर अतिक्रमण को जल्द हटाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us