अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

देवभूमि हरिद्वार में नशा तस्करो के विरूद्ध रानीपुर पुलिस की कार्यवाही,चैकिंग के दौरान मो0सा0 सहित 8 वीं पास मिठाई का कारीगर 83000 की  अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लालच में नशा तस्करी के धंधे से जुड़े युवक को अब रानीपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

इन्तजार रजा हरिद्वार- नशा तस्करो के विरूद्ध रानीपुर पुलिस की कार्यवाही,चैकिंग के दौरान मो0सा0 सहित 8 वीं पास मिठाई का कारीगर 83000 की  अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लालच में नशा तस्करी के धंधे से जुडा अब रानीपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

*“नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान को साकार बनाने में जुटी रानीपुर पुलिस”*

*“ अभि0 के कब्जे से एक मो0सा0 व 8.32 ग्राम स्मैक की बरामद”*

             

*नशा मुक्त देवभूमि-2025* अभियान के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व एक अपराधी को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।


रानीपुर पुलिस द्वारा इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.11.2024 की रात्रि को दौराने चैकिंग शिवालिक नगर स्थित जे0के0टी0 आउटर के पास कृपाल नगर को जाने वाले रास्ते से अभियुक्त  * बहादुर पुत्र धनीराम नि0 ग्राम कोर सराय रायपुर थाना नागल सोती जिला बिजनौर उ0प्र0* को मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल रजि० नम्बर-UP-20 CM-4612 सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *8.32 ग्राम अवैध स्मैक* व स्मैक बेचकर कमाये गये नगदी 700 रू0 की बरामदगी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त बहादुर द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह लुधियाना पंजाब में नौकरी करता था, जहाँ से उसकी नौकरी छूट गयी और वह हरिद्वार आ गया, हरिद्वार में उसे *रोहित सैनी नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार* स्मैक बेचने को देता है, जो उसे 350 रू0 बिट के हिसाब से बेचता है ।  गिरफ्तार अभियुक्त बहादुर व फरार अभि0 रोहित सैनी उपरोक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 490/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है, तथा फरार अभियुक्त की शीघ्र सुरागरसी पतारसी कर गिरफ्तारी की जायेगी ।


पुलिस की मुताबिक अभियुक्त 8 वी कक्षा तक पढ़ा है।पूर्व में अपने बड़े भाई सोमपाल के साथ लुधियाना,पंजाब में मिठाई का कारीगर का काम करता था।जहां ज्यादा कमाई नही हो पाती थी।गांव वापस आने पर अपने गांव के एक लड़के अन्ना ,जो हरिद्वार में ही स्मैक बेचने का काम करता था।अन्ना का रहन सहन, पहनावा नई मोटर साईकल ,आदि देखकर उसके प्रभाव में आकर स्मैक का काम करने को सोचने लगा।हरिद्वार आकर इसने सुभाषनगर ज्वालापुर में 2009 रुपये में किराए का कमरा लिया ।तथा इसी दौरान इसकी पहचान रोहित सैनी ,निवासी रावली महदूद से हो गया,जो स्मैक बेचने का काम करता था,तथा स्मैक बेचने के अपराध में पहले भी जेल जा चुका था। रोहित इसे हर स्मैक की बिट बेचने पर 100 रुपये तक कमीशन देता था।एक दिन में यह 8 से 10बिट सिडकुल,गैस प्लांट,व हरकी पैड़ी क्षेत्र में नशे के शौकीनों को बेचता था।जिससे दिन भर में अच्छा पैसा कमा लेता था।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- बहादुर पुत्र धनीराम नि0 ग्राम कोर सराय रायपुर थाना नागल सोती जिला बिजनौर उ0प्र0

*फरारा अभियुक्त*
1- रोहित सैनी नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार

*बरामदगी-*   कुल 8.32 ग्राम स्मैक व एक मो0सा0 UP-20 CM-4612

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
4- का0 967 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
5- का0 669 कुंवर राणा, कोतवाली रानीपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us