Blogअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

नशा तस्करो के विरूद्ध रानीपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,करीब 50 हजार रुपए कीमत के गांजे के साथ एक नशा तस्कर को रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा

इन्तजार रजा हरिद्वार- नशा तस्करो के विरूद्ध रानीपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,करीब 50 हजार रुपए कीमत के गांजे के साथ एक नशा तस्कर को रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा

*“ अभि0 से 03 किलो 360 ग्राम गाँजा किया बरामद व मो0सा0 को किया सीज”**नशा मुक्त देवभूमि-2025* अभियान के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा *अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो* के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है

रानीपुर पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 टीमो द्वारा द्वारा इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.12.2024 को दौराने चैकिंग *पथरी रोह पुल धनौरी जाने वाले तिराहा* से अभियुक्त * पिन्टू पुत्र बाल चन्द निवासी पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष * को मोटर साईकिल रजि० नम्बर-UK O8 BE 7765 सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *03 किलो 360 ग्राम अवैध गाँजा* कीमती करीब 50 हजार रूपये* की बरामदगी की गयी ।


गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह पैसो की कमी के चलते आज कलियर से जाकिर पुत्र ताहिर नामक व्यक्ति से गाँजा खरीद कर लाया था, और सिडकुल में बेचने जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू के विरूद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 497/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभि0 को कल मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- पिन्टू पुत्र बाल चन्द निवासी पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष

*बरामदगी-* कुल 3.36 किग्रा गाँजा व एक मो0सा0 UK O8 BE 7765

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर


2- उ0नि0 नवीन नेगी, कोतवाली रानीपुर
3- का0 852 दीपक रावत, कोतवाली रानीपुर
4- का0 780 जयदेव, कोतवाली रानीपुर

*ए0एन0टी0एफ0 टीम-*

1- उ0नि0 रणजीत तोमर
2- का0 सतेन्द्र चौधरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us