श्री गंगा सभा हरिद्वार ब्यान ऑन खनन,श्री गंगा सभा हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का भी खनन को लेकर ब्यान,गंगा की अविरलता के लिए खनन को वैध:- तन्मय वशिष्ठ महामंत्री श्री गंगा सभा
इन्तजार रजा हरिद्वार- श्री गंगा सभा हरिद्वार ब्यान ऑन खनन
देवभूमि हरिद्वार मां गंगा में अवैध खनन का आरोप लगाकर मातृ सदन संस्था के संत ब्रह्मचारी दयानंद का अनशन जारी है। उनके अनशन के बाद साधु संतों और धार्मिक संगठनों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। श्री गंगा सभा हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने भी खनन को लेकर ब्यान दिया है
उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता के लिए खनन को वैध है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में मां गंगा को लेकर एक विवाद और भ्रम की स्थिति पैदा हुई है और राजनीति भी की जा रही है। जो बिल्कुल भी उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि बरसात के कारण गंगा का मार्ग अवरुद्ध (बंद)हो जाता है। इसलिए गंगा के निर्बाध प्रवाह के लिए नियमानुसार, निश्चित दायरे में खनन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा पर राजनीति बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कोई भ्रम की स्थिति है तो सबको आगे आकर इसका हल निकालना चाहिए।