ट्रेन में गूंजी किलकारी, रेल में यात्रा कर रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म,उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन का मामला, प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म
हरिद्वार जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा में पाया गया. कुछ ही समय बाद महिला ने कोच में बच्चे को जन्म दिया. टीम ने तुरंत रेलवे और जिला चिकित्सालय से संपर्क किया. रेलवे और 108 एंबुलेंस की सहायता से जच्चा और बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां खबर लिखे जाने तक उनका इलाज जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- ट्रेन में गूंजी किलकारी, रेल में यात्रा कर रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म,उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन का मामला, प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म
हरिद्वार जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा में पाया गया. कुछ ही समय बाद महिला ने कोच में बच्चे को जन्म दिया. टीम ने तुरंत रेलवे और जिला चिकित्सालय से संपर्क किया. रेलवे और 108 एंबुलेंस की सहायता से जच्चा और बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी
स्टेशन मास्टर के माध्यम से समय करीब 17.30 बजे सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन सं0-04374 देहरादून –साहरनपुर पैसेन्रजर मे एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा में है। आवश्यक कार्यवाही करे प्राप्त सूचना पर मैं थानाध्यक्ष जीआरपी पुलिस टीम व आरपीएफ टीम के साथ त्वरित मौके पर प्ले0फार्म नं0-5 पर लक्सर छोर की तरफ पंहुचा जहां पीछे से तीसरे जनरल कोच मे एक महिला जो प्रसव पीड़ा में सीट पर लेटी हुई थी जिसके साथ उसके पति मौ0 नजीर व छोटे बच्चे थे जो काफी परेशानी मे थे महिला प्रसव पीडा के कारण कराह रही थी कुछ क्षणो उपरान्त महिला कमर्गण के द्वारा इस महिला को चैक किया गया तो पाया कि महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दे दिया है, महिला व नवजात शिशु को तुरन्त ही चिकित्सा साहयता की आवश्यकता है जिससे कि जच्चा व बच्चा का जीवन बचाया जा सके इस नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल रेलवे चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय व 108 को सूचना दी गयी आवश्यक मदद मागीं गयी सूचना पर कुछ ही समय के पश्चात रेलवे चिकित्सालय , जिला चिकित्सालय व 108 की टीम मौके पर पंहुची जिनके द्वारा महिला व नवजात शिशु को उचित प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय ले जाने हेतु अवगत कराया जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मगणो के द्वारा मौजूद नर्सिगं स्टाफ के दिशा निर्देशन मे ट्रैन के जनरल कोच से सकुशल सावधानिपूर्वक महिला व नवजात शिशु को अलग से सुराक्षात्मक उपाये करते हुए उतार कर स्टैचर के माध्य़म से सर्रकुलेटिंग एरिया मे खड़ी 108 एम्बुलेन्स मे शिफ्ट किया गया महिला – नवजात शिशु व उसके पति को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया जो उपचाराधिन है। जीआरपी व आरपीएफ की टीम के द्वारा मौके पर की गयी त्वरित कार्यवाही के कारण प्रसव पीड़ा से पीडिंत महिला व नवजात शिशु के सावधानिपूर्वक मदद को यात्री सुरक्षा महिला सुरक्षा के दृष्टीगत उत्कष्ट उदाहरण मानते हुए महिला के पति व मौजूद यात्रियो द्वारा इस पुलिस के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की सराहना की गयी है।
नाम-पता पीड़िता यात्री-फातिमा पत्नी मौ0 नजीर नि0 रशोली बाजार बाराबंकी उ0प्र0
पुलिस टीम जीआरपीः-
01 थानाध्यक्ष अनुज सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
02 अ0उप0नि0 अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार
03 हे.का. श्यामदास थाना जीआरपी हरिद्वार
04 हे.का. कुलदीप सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
05 का0 विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
आरपीएफ टीमः-
01 उ0नि0 जसमिन्दर सिंह आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार
02 म0का0 आरपीएफ डोली आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार