शिवालिक नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर बीएसपी प्रत्याशी समीर मलिक ने डोर टु डोर शुरू किया चुनाव प्रचार
हरिद्वार में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के बाद चुनाव प्रचार का दौर जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- शिवालिक नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर बीएसपी प्रत्याशी समीर मलिक ने डोर टु डोर शुरू किया चुनाव प्रचार
हरिद्वार में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के बाद चुनाव प्रचार का दौर जारी है,हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका से बहुजन समाज पार्टी आलाकमान ने सभासद पद के उम्मीदवार समीर पर अपना भरोसा जताया। रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में समीर ने वार्ड नम्बर 4से अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उनके कई साथी और समर्थक भी मौजूद रहे।
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान
समीर ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास किया है ।उसके लिए में पार्टी आला कमान और सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही कहा कि वार्ड की जनता के लिए में हमेशा विकास कार्य करूँगा ।भाजपा सभासद और सरकार ने शिवालिक नगर के लिए आज तक कुछ नही किया है।जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यही होगी कि रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करूँ।