अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

चाइनीज मांझे पर हरिद्वार प्रशासन का शिकंजा, डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर अजय वीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार व शान्तनु पाराशर सीओ ज्वालापुर की अगुवाई में पुलिस बल और प्रशासनिक टीम के साथ चाइनीज मांझे की धर-पकड़ हेतु कई जगहों पर छापेमारी,भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद,

इन्तजार रजा हरिद्वार- चाइनीज मांझे पर हरिद्वार प्रशासन का शिकंजा, डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर अजय वीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार व शान्तनु पाराशर सीओ ज्वालापुर की अगुवाई में पुलिस बल और प्रशासनिक टीम के साथ चाइनीज मांझे की धर-पकड़ हेतु कई जगहों पर छापेमारी,भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद,

हरिद्वार में चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर ज्वालापुर समेत कई क्षेत्रों में दुकानों और गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।कार्रवाई के दौरान चाइनीज मांझा रखने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और दोषी दुकानों को सील किया जा रहा है।

अजय वीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले भी कई दुकानों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जिन दुकानों पर चाइनीज मांझा बरामद हो रहा है उसे सील कर जब्त किया गया है अगर जरूरत पड़ती है तो दुकान और गोदामो को भी सील किया जायेगा

हरिद्वार जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि चाइनीज मांझे के खतरों को समझें और इसकी खरीद-फरोख्त या उपयोग की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस घातक मांझे की वजह से न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।जिला प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे हरिद्वार को इस खतरनाक मांझे से पूरी तरह मुक्त किया जा सके

Related Articles

Back to top button
× Contact us