सिंचाई विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना की पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर किसानो के रास्ते बंद करने और रास्ता खोलने की एवज में प्रतिष्ठित संस्थान के कर्मचारी द्वारा मोटी रकम मांगने पर परेशान किसान, रास्ते खुलवाने की मांग
किसानों ने हरिद्वार प्रशासन से लेकर विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना निदेशक तक शिकायत कर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने और रास्ते खुलवाने की मांग की
ब्यूरो रिपोर्ट- सिंचाई विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना की पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर किसानो के रास्ते बंद करने और रास्ता खोलने की एवज में प्रतिष्ठित संस्थान के कर्मचारी द्वारा मोटी रकम मांगने पर परेशान किसान, रास्ते खुलवाने की मांग
एक बडे संस्थान के कर्मचारी ने रौब गालिब कर बंद कर दिया रास्ता पट्टे पर किया अवैध कब्जा, किसानों को खेत खलिहानो में पहुंचने में हो रही परेशानी अब प्रशासन से हुई शिकायत,विकासखंड बहादराबाद के पुरणपुर साल्हापुर गांव में सरकारी सिंचाई विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना की पट्टे की जमीन पर गांव के ही एक बडे संस्थान के कर्मचारी ने सालो से अवैध कब्जा कर रखा है और पुरी तरह से अवैध कब्जा कर बंद किए गए रास्ते से किसानों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ऐसे आरोप स्थानीय किसानों ने लगाए हैं
इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय किसानों ने हरिद्वार प्रशासन से लेकर विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना निदेशक तक शिकायत कर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने और रास्ते खुलवाने की मांग की हैं।पुरणपुर साल्हापुर गांव के किसान श्याम कुमार ने बताया कि उसके खेत के पास सरकारी सिंचाई विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना की पट्टे की जमीन पर पहले से बने रास्ते से वह व अन्य किसान सालों से आना जाना करते आ रहे थे। लेकिन इस रास्ते को अब गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अब बंद कर दिया गया है
खेत खलिहानों में किसानों का आवागमन बंद हो गया है। किसान खेती किसान का काम करने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जरूरी सामग्री व खाद-बीज ले जाने में भी किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि इस रास्ते से किसान पहले से आना-जाना करते आ रहे हैं। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर इस पर बने रास्ते को कुछ लोगों ने बंद कर दिया हैं। जिसको खोलने की एवज में अब एक प्रतिष्ठित संस्थान का कर्मचारी मोटी रकम मांग रहा है प्रशासन से ग्रामीणो ने रास्ते खुलवाने की मांग की है
रास्ता पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत हरिद्वार प्रशासन से लेकर सिंचाई विभाग टिहरी पुनर्वास परियोजना निदेशक तक की गई है। साथ ही खेत-खलिहानों में पीड़ित किसानो श्याम कुमार,खड़क सिंह, सुशील,सावन सिंह, उमेश पुरी, रमेश पुरी, आनंद पाल, सुरेश,मैनपाल, सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जे को हटाने और रास्ते खोले जाने की मांग अधिकारियों से की हैं