Foodsअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनराष्ट्रीय

विधायक आदेश चौहान को मिली धमकी,अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बताया गृह मंत्री का बेटा, मांगा चंदा,विधायक के पीआरओ की शिकायत पर प्रकरण को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गंभीर, गंभीर धाराओं में कॉलर के खिलाफ बहादराबाद में मुकदमा दर्ज

विधायक आदेश चौहान के संदेह जताने पर आगबबूला हो अज्ञात कॉलर ने मोबाइल पर दी धमकी,कप्तान के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित,आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए देर रात कसरत में जुटी अलग-अलग पुलिस टीमें, प्रकरण गंभीर प्रकृति का है, हमारी टीम जल्द खुलासा हेतु इसमें काम कर रही है, जो भी इसके पीछे होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

इन्तजार रजा हरिद्वार-विधायक आदेश चौहान को मिली धमकी,अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बताया गृह मंत्री का बेटा, मांगा चंदा,विधायक के पीआरओ की शिकायत पर प्रकरण को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गंभीर, गंभीर धाराओं में कॉलर के खिलाफ बहादराबाद में मुकदमा दर्ज

विधायक आदेश चौहान के संदेह जताने पर आगबबूला हो अज्ञात कॉलर ने मोबाइल पर दी धमकी,कप्तान के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित,आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए देर रात कसरत में जुटी अलग-अलग पुलिस टीमें, प्रकरण गंभीर प्रकृति का है, हमारी टीम जल्द खुलासा हेतु इसमें काम कर रही है, जो भी इसके पीछे होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

14 – 15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा गया। माननीय विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर माननीय विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए ₹500000/- की डिमांड की गई।

प्रकरण हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा उक्त प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया।इसपर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 308(2) में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

कप्तान के निर्देश पर थाना पुलिस व सीआईयू के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us