उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

इन्तजार रजा हरिद्वार-सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

हरिद्वार में 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देश देते हुए जिला अधिकारी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी विद्यालयों में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जो विद्यालय कैमरा नहीं लगा रहे हैं उनको सूची बनाई जाए। आगामी परीक्षा में उनमें सेंटर नहीं बनाए जाएंगे। जिन सेंटरों में शिक्षकों को तैनात किया जाएगा वो वहीं पर ही ड्यूटी करें, यदिकोई दिक्कत परेशानी हो उसकी जॉच टीम द्वारा की जाएगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते जिला अधिकारी के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us