जायरीनों के लिए छलावा साबित हो रही है साबिर पाक दरगाह शरीफ की बदइंतजामिया
सूफी संत के विश्व प्रसिद्ध स्थान पर आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है अव्यवस्था का सामना

फहीम अहमद राज पिरान कलियर-जायरीनों के लिए छलावा साबित हो रही है साबिर पाक दरगाह शरीफ की बदइंतजामिया,, सूफी संत के विश्व प्रसिद्ध स्थान कलियर दरगाह में आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है अव्यवस्थाओं का सामना,गफलत में जिम्मेदार
पिरान कलियर हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद मखदूम साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर अपने रूहानी अकीदे के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है । यहां दुनिया भर से रूहानी शिफा पाने के लिए जायरीन दुनिया के कौने कौने से आते है । लेकिन इन दिनों इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है यहां की बदइंतजामिया जायरीनों के लिए छलावा साबित हो रही है । ताज़ा मामला शुक्रवार की दोपहर का है जहां घंटों मैंन दरगाह की लाइट गायब रही और दरगाह प्रशासन आंखे बंद करके हाथ पे हाथ रख कर बैठा रहा। इंतजाम के बड़े बड़े दावे करने वाले दरगाह प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं । घंटों लाइट गायब रहने से जायरीनों को जियारत करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा लेकिन दरगाह की इंतजामिया कमेटी को जायरीनों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है । भारी भरकम भीड़ होने के नाते हाजरी देने वालों जायरीनों को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
वैसे तो दरगाह प्रशासन बेहतर व्यवस्था के बड़े बड़े दावे करता हैं लेकिन मैन दरगाह की घंटों लाइट गायब रहना जायरीनों को जियारत के लिए घंटों इंतजार करना दरगाह प्रशासन के इंतजाम की पॉल खोल रहा है