रानीपुर पुलिस की 50 हजार के ईनामी फरार बदमाश से देर रात हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली और हो गया गिरफ्तार
05 माह पूर्व होमगार्ड पर जानलेवा हमला कर हो गया था फरार, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एएसपी हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई, हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों के कर दिए पेंच टाइट

इन्तजार रजा हरिद्वार-रानीपुर पुलिस की 50 हजार के ईनामी फरार बदमाश से देर रात हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली और हो गया गिरफ्तार,
05 माह पूर्व होमगार्ड पर जानलेवा हमला कर हो गया था फरार, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एएसपी हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई, हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों के कर दिए पेंच टाइट,
हरिद्वार में रानीपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग के दौरान पैर पर गोली लगने से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए हरिद्वार के जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरिद्वार जनपद में रानीपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात रात ₹50000 के इनामी फरार बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश फायरिंग के दौरान घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया हैं.
बताया दे कि बीते माह अक्टूबर 2024 को होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश साबिर बीते 5 माह से फरार चल रहा था आज देर रात बदमाश के अपने घर आने की सूचना पर चेकिंग की जा रही थी. तभी एक बाइक पर सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने सीधे पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगा लेकिन रानीपुर पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की.रानीपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में बदमाश बदमाश साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि घायल व गिरफ्तार बदमाश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का हिस्ट्रशीटर हैं,जोकि गत माह अक्टूबर 2024 में शिवालिकनगर से ई रिक्शा चोरी मामले में चेतक व होमगार्ड के द्वारा पकड़े जाने पर होगमार्ड पर जानलेवा हमला कर वारदात को अंजाम दिया था. और करीब 5 माह पूर्व अक्टूबर 2024 से लगातार फरार चल रहा था। जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर मे मुकदमा दर्ज था. इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था. रानीपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर लिया हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक जीडी अस्पताल हरिद्वार में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है