अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

हरिद्वार जिला जेल में HIV का विस्फोट, 15 कैदी HIV पॉजिटिव,जेल में ये कैसी लीला एक सवाल?

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार जिला जेल में HIV का विस्फोट, 15 कैदी HIV पॉजिटिव,जेल में ये कैसी लीला एक सवाल?

हरिद्वार की रौशनाबाद जेल से एक चौंकाने वाली और सनसनीखेज खबर सामने आई है! जिला कारागार में एक साथ 15 कैदियों के HIV पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये खुलासा उस वक्त हुआ जब विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जेल में रूटीन मेडिकल चेकअप किया गया। रिपोर्ट आई तो जेल प्रशासन के होश उड़ गए—15 कैदी एड्स जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित निकले!

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जेल में करीब 1100 कैदी बंद हैं। ऐसे में एक साथ इतने कैदियों का HIV पॉजिटिव मिलना न सिर्फ जेल प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य महकमे के लिए भी चिंता का सबब बन गया है। एहतियात के तौर पर इन सभी संक्रमित कैदियों को बाकी कैदियों से अलग कर दिया गया है। उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक की सारी व्यवस्थाएं अलग कर दी गई हैं।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि अफवाहों को रोकने के लिए जेल में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बाकी कैदियों में डर का माहौल ना फैले। इस मामले की रिपोर्ट शासन तक पहुंचा दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम अब जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us