सलेमपुर रिहायशी इलाके में बने प्लास्टिक व चमड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे स्थानीय पुलिस प्रशासन भी राहत बचाव में मुस्तैदी से तैनात

इन्तजार रजा हरिद्वार-सलेमपुर रिहायशी इलाके में बने प्लास्टिक व चमड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे स्थानीय पुलिस प्रशासन भी राहत बचाव में मुस्तैदी से तैनात
हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक रिहायशी इलाके में स्थित प्लास्टिक पन्नी और चमड़े के कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की इमारतों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। आग की लपटों और धुएं के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिससे कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रशासन को आग लगने के इन बढ़ते मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईलेवल जांच के आदेश देने चाहिए। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कैसे रिहायशी इलाकों में इस तरह के खतरनाक कबाड़ गोदाम चलाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गोदामों को तुरंत हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पहले भी लोग इस तरह की आगजनी से आग और मौत का तांडव देख चुके हैं