धनपुरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो घायल,एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने किया निरीक्षण,पड़ताल जारी, कठौर कार्रवाई की चेतावनी

इन्तजार रजा हरिद्वार-धनपुरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो घायल,एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने किया निरीक्षण,पड़ताल जारी, कठौर कार्रवाई की चेतावनी
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में सोमवार को अवैध पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका सेटरिंग के एक गोदाम में हुआ, जहां शौकीन नामक युवक अवैध रूप से आतिशबाजी का कारोबार कर रहा था। धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धमाके के बाद एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में बारूद और अन्य खतरनाक विस्फोटक पदार्थों के अवशेष बरामद हुए। बताया जा रहा है कि शौकीन लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पहले भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस गोदाम मालिक और अन्य जिम्मेदार लोगों की तलाश में जुटी है।