हरिद्वार में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश ज्वालापुर में कांग्रेस का कैंडल मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, नेताओं ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश
ज्वालापुर में कांग्रेस का कैंडल मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, नेताओं ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
कश्मीर की घटना से हरिद्वार में शोक और रोष का माहौल
कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना के विरोध में हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक विशाल कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण, तथा महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने संयुक्त रूप से किया।
मार्च पुल जटवाडा से आरंभ होकर कटहरा बाजार, श्रीराम चौक, आर्य नगर चौक होते हुए दुर्गा चौक तक निकाला गया। हाथों में मोमबत्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने शांति के प्रतीक के रूप में आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
विधायकों और नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं
इस मौके पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और कलियर विधायक फुरकान अहमद ने घटना को “कायराना हरकत” करार देते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देने का समय आ गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त और निर्णायक कदम उठाने की मांग की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव चौधरी और मनोज सैनी ने कहा कि देश शोक की लहर में डूबा हुआ है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत ने आतंकवाद का सामना किया है। अब समय आ गया है कि सरकार पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दे।
पूर्व महापौर अनिता शर्मा और उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इस लड़ाई में हर देशवासी सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत न कर सके।
सरकार की विफलता पर सवाल, खुफिया तंत्र की आलोचना
पूर्व सभासद अशोक शर्मा और अनिल भास्कर ने केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसियों पर सवाल उठाए और कहा कि एक बार फिर सुरक्षा तंत्र की विफलता सामने आई है, जिसके चलते आतंकी इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल रहे।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंजू मिश्रा और उपाध्यक्ष रचना शर्मा ने सीधे तौर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाएं यह दिखाती हैं कि सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल हो रही है।
उन्होंने कहा कि भारतवासी बार-बार ऐसे आघात झेल रहे हैं, लेकिन सरकार की नीति सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है। अब वक्त है कि ठोस कार्यवाही और निर्णायक रणनीति बनाई जाए।
कैंडल मार्च में भारी जनसमर्थन, हजारों लोगों की भागीदारी
कैंडल मार्च में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं में सांसद प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, पार्षद सुनील कुमार, महिला जिलाध्यक्ष नलिनी दीक्षित, पूर्व पार्षद दीपिका बहादुर, पूर्व नपाप अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक, सुंदर सिंह मनवाल, सपना सिंह, मंजू, विशाल प्रधान, यशवंत सैनी, सौरभ सैनी, पंकज सैनी, कैलाश प्रधान, सागर बेनीवाल, नासिर गौड, ग्रेस कश्यप, वेद रानी, बीना जाटव, निखिल सौदाई, आमिर अंसारी, अंकुर सैनी, वसीम सलमानी, शहजाद कुरैशी, सैफ, सचिन चौधरी, विमला पांडे, मयंक रवि, शौकत अली आदि शामिल रहे।
जनता का साथ और बढ़ता जनाक्रोश इस बात का संकेत है कि अब आम लोग भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और मजबूत व ठोस नीति की अपेक्षा कर रहे हैं।