इन्तजार रजा हरिद्वार- कालाढूंगी हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद तीन बाइकों में भिड़ंत, भीषण आग से दो जिंदा जले, चार घायल
देर शाम का दर्दनाक हादसा, सड़क पर मची अफरा-तफरी, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई
कालाढूंगी (नैनीताल)। बुधवार देर शाम कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। वन निगम के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद तीन बाइकों में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दो बाइकों में आग लग गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
घटना के चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से झुलसे पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक रेसर बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई। इसी दौरान हल्द्वानी की तरफ जा रहे दो अन्य बाइक सवार युवक भी आग की चपेट में आ गए। वहीं, चकलुवा से आ रही तीसरी बाइक भी हादसे में शामिल हो गई।
कुछ ही पलों में तीनों बाइकें आग के गोले बन गईं और अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने जिंदा जलते लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दो बाइक सवारों को नहीं बचाया जा सका। आग की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नहीं
आग से बाइकें और मोबाइल फोन भी जलकर खाक हो गए, जिससे मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घायलों की हालत गंभीर
घायलों में नूर अहमद और उनकी पत्नी सयोदा शामिल हैं, जो मुरादाबाद से अपनी मां का हालचाल पूछकर हल्द्वानी लौट रहे थे। उनकी बाइक भी हादसे का शिकार हो गई। आग की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
इसके अलावा नीरपानी चकलुवा निवासी जगदीश सैनी और राजू बोरा भी हादसे में घायल हुए हैं। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस का बयान
रामनगर सीओ सुमित पांडे ने बताया कि यह बेहद दर्दनाक हादसा है। दो लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हो चुकी है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।