08 वर्षीय बालक के गुम होने से परिजन थे परेशान, पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला, 160 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, बच्चा परिजनों को सौंपा, पुलिस टीम का परिजनों ने जताया आभार

इन्तजार रजा हरिद्वार- 08 वर्षीय बालक के गुम होने से परिजन थे परेशान, पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला,
160 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी,
बच्चा परिजनों को सौंपा, पुलिस टीम का परिजनों ने जताया आभार
हरिद्वार। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडीबेलवाला इलाके में एक 08 वर्षीय बालक के लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया। दिनांक 25 अप्रैल 2025 को श्री मोहन सिंह निवासी झुग्गी-झोपड़ी रोडीबेलवाला ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका बेटा पवन सुबह घर से कहीं चला गया है और काफी प्रयासों के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। परेशान परिजन जब थक-हार कर कोतवाली पहुंचे, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू की।
कोतवाली नगर पुलिस ने बच्चे की खोज में तत्काल कई टीमें गठित कीं और रोडीबेलवाला से लेकर आसपास के इलाकों में लगे करीब 160 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से भी बच्चे की फोटो और जानकारी साझा की गई।
लगातार 12 घंटे तक चले प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने नाबालिग पवन को सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत के आंसू छलक उठे। परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक: श्री रितेश शाह
- उपनिरीक्षक: चरण सिंह
- कांस्टेबल: राकेश
- कांस्टेबल: सुनील असवाल
हरिद्वार पुलिस की यह तत्परता एक मिसाल बनकर सामने आई है, जिससे जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास और गहरा हुआ है।