सीएम धामी की सौगात-(HRDA) हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण का अब चलेगा सुशासन अभियान कैम्पौ में होंगे नक्शे पास, आवासीय व व्यावसायिक भवनों के लिए त्वरित मानचित्र स्वीकृति, आमजन के लिए सुशासन कैम्पों का आयोजन

इन्तजार रजा हरिद्वार- सीएम धामी की सौगात-(HRDA) हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण का अब चलेगा सुशासन अभियान कैम्पौ में होंगे नक्शे पास, आवासीय व व्यावसायिक भवनों के लिए त्वरित मानचित्र स्वीकृति, आमजन के लिए सुशासन कैम्पों का आयोजन
इन्तजार रजा हरिद्वार, दिनांक 28 अप्रैल 2025।
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदत्त “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि” के सुशासन मंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा अपने विकास क्षेत्र में एकल आवासीय भवनों एवं 75 वर्गमीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल वाले व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह के निर्देशन में इन कैम्पों का उद्देश्य नागरिकों को सरल, त्वरित एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है, जिससे लोगों को मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
सुशासन कैम्पों की समय-सारणी
निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सुशासन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा:
सुशासन कैम्प का विवरण निम्नवत् हैः-
कैम्प की समय-सारणी
सेक्टर कैम्प का स्थान पहला दिन दूसरा दिन
रूड़की हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण, शाखा कार्यालय-रूड़की। 30 अप्रैल 02 मई
हरिद्वार हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण, शाखा मुख्यालय-मायापुर, हरिद्वार। 30 अप्रैल 02 मई
मायापुर 09 मई 13 मई
भूपतवाला 13 मई 15 मई
सप्तसरोवर 13 मई 15 मई
कनखल 19 मई 21 मई
ज्वालापुर 05 मई 07 मई
बहादराबाद ब्लाक-हरिद्वार। 09 मई 13 मई
भगवानपुर ब्लाक-भगवानपुर। 05 मई 07 मई
उक्त सुशासन कैम्प प्राधिकरण के सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता तथा तकनीकी सुपरवाइजर मानचित्र तैयार करने वाला वास्तुविद/अभियन्ता/मानचित्रकार/प्राधिकरण तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्मिक भी उपस्थित रहेंगे। मानचित्रों हेतु समस्त आवश्यक अभिलेख उपलब्ध होने पर कैम्प में ही मानचित्र स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।
त्वरित स्वीकृति की व्यवस्था
सुशासन कैम्पों में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता/अवर अभियंता, तकनीकी सुपरवाइजर, मानचित्र तैयार करने वाले पंजीकृत वास्तुविद्/अभियंता/ड्राफ्ट्समैन तथा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के कार्मिक उपस्थित रहेंगे।
इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि यदि किसी आवेदक द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्णरूपेण प्रस्तुत कर दिये जाते हैं, तो मौके पर ही उनका भवन मानचित्र स्वीकृत कर दिया जाए।
आवेदकों की सुविधा हेतु मौके पर ही उनकी समस्याओं व कठिनाइयों का समाधान करते हुए मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को तत्काल निस्तारित किया जायेगा। यह एक अभिनव प्रयास है जिससे नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और पारदर्शिता बनी रहेगी।
प्रचार-प्रसार एवं सूचना व्यवस्था
आमजन को इस सुविधा की जानकारी देने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैक्स, बैनर एवं सूचना पट्टों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, जिन आवेदकों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने मानचित्र आवेदन पूर्व में जमा कर दिये हैं, उन्हें भी उनके पंजीकृत दूरभाष/मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत रूप से सूचना प्रदान की जा रही है।
संबंधित वास्तुविद्/अभियंता/ड्राफ्ट्समैन को भी ग्रुप मैसेज और दूरभाष पर जानकारी देकर आवेदकों के मानचित्रों में यदि कोई अभिलेखीय त्रुटि है तो उसे पहले ही ठीक करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे कैम्प के दौरान बिना किसी बाधा के कार्यवाही पूर्ण की जा सके।
नागरिकों से अपील
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएं। जो भी नागरिक अपना एकल आवासीय भवन या 75 वर्गमीटर तक का व्यावसायिक भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों को संबंधित क्षेत्र के सुशासन कैम्प में उपस्थित होकर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करें।
यह प्रयास नागरिकों के समय, श्रम एवं धन की बचत के साथ-साथ राज्य सरकार की पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्राधिकरण यह विश्वास व्यक्त करता है कि इस पहल के माध्यम से नागरिकों का विश्वास बढ़ेगा और सुशासन की भावना को सुदृढ़ आधार मिलेगा।