अलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

अपर सचिव झरना कमठान का हरिद्वार दौरा,, महिला समूहों के उद्यमों का निरीक्षण और सराहना,, गुणवत्ता सुधार व बाजार संभावनाओं पर दिया जोर

इन्तजार रजा हरिद्वार- अपर सचिव झरना कमठान का हरिद्वार दौरा,,

महिला समूहों के उद्यमों का निरीक्षण और सराहना,,

गुणवत्ता सुधार व बाजार संभावनाओं पर दिया जोर

हरिद्वार, 11 सितंबर 2025 – उत्तराखंड सरकार की अपर सचिव, ग्राम्य विकास एवं परियोजना निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति, सुश्री झरना कमठान ने गुरुवार को जनपद हरिद्वार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों और क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) द्वारा संचालित उद्यमों का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यमों की प्रगति, उत्पादों की गुणवत्ता और बाजार की संभावनाओं की विस्तार से समीक्षा कर महिला समूहों के प्रयासों की सराहना की।

सुश्री कमठान ने सबसे पहले खानपुर ब्लॉक में स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा किया। यहां उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंघाड़े का आटा उत्पादन शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना और सीएलएफ अध्यक्षा ने उन्हें जानकारी दी कि अक्टूबर माह से सिंघाड़े का उत्पादन शुरू होते ही आटे की आपूर्ति नियमित रूप से बहाल हो जाएगी।

इसके पश्चात वह रुड़की ब्लॉक में स्थित हिलांस बेकरी यूनिट पहुंचीं, जहां महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही सिंघाड़ा कुकीज़ और अन्य कुकीज़ का जायजा लिया। उन्होंने कुकीज़ की गुणवत्ता, पैकेजिंग और बाजार संभावनाओं की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने महिला समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

निरीक्षण के दौरान सुश्री कमठान ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्पादों की गुणवत्ता को परखना है। उनके साथ आई क्वालिटी टीम ने सभी उत्पादों के नमूने लेकर जांच रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट के आधार पर संबंधित समूहों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्पाद संतोषजनक गुणवत्ता के हैं, लेकिन विभाग इन्हें और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सुश्री कमठान ने ब्लॉक कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यालयों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उन्हें सुव्यवस्थित पाया। इस मौके पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कैलाश नाथ तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में निर्माणाधीन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण में सुश्री झरना कमठान के साथ परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, खानपुर व रुड़की के बीडीओ/एबीडीओ, ब्लॉक स्तरीय रीप व एनआरएलएम टीम, संबंधित सीएलएफ की अध्यक्ष व सदस्य सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button