उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनशिक्षासाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई से मदरसा प्रबंधकों में मचा हड़कंप,एक दर्जन से अधिक अवैध मदरसे सील

इन्तजार रजा हरिद्वार:-अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई से मदरसा प्रबंधकों में मचा हड़कंप,एक दर्जन से अधिक अवैध मदरसे सील

उत्तराखंड सरकार ने अवैध रूप से चल रहे अरबी मदरसों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। भगवानपुर, मंगलौर,ढंडेरा और लंढौरा में प्रशासन की अवैध मदरसों पर कार्रवाई से दिनभर हड़कंप मचा रहा।अधिकांश अरबी मदरसों के पास ना तो मदरसों के नाम भूमि दर्ज थी और ना ही वह उत्तराखंड मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त थे जिन्हें प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया।मंगलौर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और प्रशासन की टीम ने अलग-अलग चार मदरसो पर सील की कार्रवाई की है। इसके साथ ही भगवानपुर और ढंडेरा में अभी छह मदरसे सील हुए हैं। इस कार्रवाई से बिना पंजीकरण चल रहे मदरसा संचालको में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
वही मंगलौर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निपशिता रावत ने बताया कि मदरसा उस्मानिया पठानपुरा मंगलौर,मदरसा मिसबाहउल बनात पीरगढ़ी,मदरसा इस्लामिया फारुकिया गाधारोना रोड, मंगलौर,मदरसा जामिया सबीलुस्सलाम मुन्डलाना रोड मगलौर में अरबी मदरसे अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया हैं उन्होंने बताया सील किए गए मदरसे के स्वामी अगर अपने कागजात दिखाते हैं तो और वह सही पाए जाते हैं तो उनकी सील नियम के अनुसार खोल दी जाएगी। वहीं
रुड़की के ढंडेरा और भगवानपुर में भी कारवाई जारी रही।
ढंडेरा में भी कारवाई करते हुए दो मदरसे सील किए गए हैं। जबकि भगवानपुर में चार मदरसे सील किए गए है। इससे पहले शुक्रवार को भगवानपुर में पांच मदरसे सील किए गए थे।

Related Articles

Back to top button
× Contact us