अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर स्थित अवैध मज़ार पर चला प्रशासन का बुलडोजर

ब्यूरो रिपोर्ट – रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर स्थित अवैध मज़ार पर चला प्रशासन का बुलडोजर,,, रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे 309 पिरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास सड़क किनारे बनी एक मजार पर आज सुबह तड़के ही प्रशासन का चला बुलडोजर, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.

नैनीताल जिले के रामनगर में आज सुबह तड़के ही पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पीरुमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में स्थित सड़क किनारे बनी एक मजार को सुबह ही तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी,इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा,बता दे की एनएच विभाग द्वारा इस मजार को हटाने को लेकर पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, लेकिन यहां मजार नहीं हटाई गई थी, जिस दौरान आज यह कार्रवाई करते हुए इस मजार का ध्वस्तीकरण किया गया.

वहीं जानकारी देते हुए रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि एन एच विभाग द्वारा काफी समय से इस मजार को हटाने के लिए नोटिस देने की कार्रवाई की गई थी तथा एसडीएम द्वारा भी इसे हटाने के निर्देश दिए गए थे ल,लेकिन यह मजार नहीं हटाई गई,जिस क्रम में उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आज मंगलवार की सुबह इसे ध्वस्त कर दिया गया.बता दे कि ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर कोई तनावपूर्व स्थित पैदा न हो इसको लेकर जहां एक ओर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात दिखा तो वही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
बता दे कि इससे पूर्व पिछले वर्ष नेशनल हाईवे 309रामनगर गर्जिया मार्ग रिंगोडा गांव के पास स्थित अवैध रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली मजार का ध्वस्तीकरण वन विभाग द्वारा किया गया था,वही कॉर्बेट के क्षेत्र में स्थित थपली मज़ार का भी कॉर्बेट प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की गई थी

Related Articles

Back to top button
× Contact us