पुलिस को झूठी सूचना देने पर युवक ने खुद को धारदार हथियार से घायल कर विपक्षी पर लगाए थे झूठे आरोप धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने चंद मिनटों में कर दिया मनघड़त स्टोरी का खुलासा
पुराने फसाद का लेना चाहता था बदला,अब मांग रहा है माफी, पुलिस एक्ट में काटा गया ₹5000/- का चालान,भविष्य के लिए हिदायत
इन्तजार रजा हरिद्वार- पुलिस को झूठी सूचना देने पर युवक ने खुद को धारदार हथियार से घायल कर विपक्षी पर लगाए थे झूठे आरोप धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने चंद मिनटों में कर दिया मनघड़त स्टोरी का खुलासा
पुराने फसाद का लेना चाहता था बदला,अब मांग रहा है माफी, पुलिस एक्ट में काटा गया ₹5000/- का चालान, भविष्य के लिए हिदायत
तहकीकात में जुटी कलियर पुलिस असल हकीकत लायी सामने
खुद को पीड़ित बता रहे युवक का पुलिस एक्ट में कटा ₹5000/- का चालान
दिनांक 17/11/2024 को चौकी धनौरी पर शादाब उर्फ शानू नामक युवक ने अवगत कराया गया कि उनके साथ पड़ोसियों ने झगड़ा किया जिसमें उसके सिर और बाजू पर चोट आई है। युवक ने उपचार तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु चिट्ठी मजरूबी की मांग की गई।
दिखाई गई चोटें मेडिकोलीगल दृष्टि से अस्वाभाविक प्रतीत होने पर चौकी प्रभारी धनौरी द्वारा युवक का सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया जिसके उपरांत मेडिकल रिपोर्ट व कथनों की भिन्नता के संबंध में सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने कबूल किया कि उसका अपने पड़ोसी जुल्फकार आदि से काम को लेकर विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए उसने स्वयं अपने शरीर पर चोटें बनाकर दूसरे पक्ष को फंसाने का प्रयास किया।
शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गए अनर्गल आरोपों से दूसरे पक्ष के मन में डर था कि कहीं पुलिस उन्हें जेल न भेज दे लेकिन पुलिस की प्रोफेशनल और निष्पक्ष कार्यवाही से वास्तविक पीड़ित का न्याय के प्रति भरोसा बढा है, साथ ही उन्होंने हरिद्वार पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही की प्रशंसा की है।
तहकीकात में सच सामने आने पर युवक का धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 5000/ का चालान किया गया व सख्त हिदायत दी गई ।