अपराधअफवाहअलर्टआपदाइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

अलर्ट – देहरादून, नैनीताल समेत 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें,, मौसम विज्ञान केंद्र का ऑरेंज अलर्ट, चमोली–देहरादून में तबाही, बचाव कार्य जारी,, भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ से दर्जनों घर बह गए, कई लोग लापता

इन्तजार रजा हरिद्वार-अलर्ट – देहरादून, नैनीताल समेत 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें,,

मौसम विज्ञान केंद्र का ऑरेंज अलर्ट, चमोली–देहरादून में तबाही, बचाव कार्य जारी,,

भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ से दर्जनों घर बह गए, कई लोग लापता

उत्तराखंड – 19 सितंबर 2025।
उत्तराखंड में मानसून विदाई से पहले एक बार फिर कहर बरपा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
इस बार मानसून सीजन ने राज्य में भारी तबाही मचाई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हर जगह लोग दहशत में हैं।

चमोली आपदा : 12 लापता, 2 शव बरामद

गुरुवार तड़के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा में 12 लोग लापता हो गए। दो के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कर्मियों ने 16 घंटे बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया।
नंदानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ से 30 से अधिक घर बह गए हैं। बताया जा रहा है कि नंदानगर के तीन क्षेत्रों में आपदा से भारी नुकसान हुआ है। बिनसर पहाड़ी की चोटी के दोनों ओर बादल फटने से तीन धाराएं बन गईं, जिनसे सेंती लगा कुंतरी, फला लगा कुंतरी और धुरमा में भारी क्षति हुई। रेस्क्यू अभियान जारी है।

देहरादून में मौतों का आंकड़ा 27 तक पहुंचा

देहरादून आपदा में अब तक चार और शव बरामद किए जा चुके हैं। 13 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस तरह यहां मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। चमोली समेत पूरे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से लोग भयभीत हैं। बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट अब लोगों को डराने लगी है। रात में लोग चैन की नींद तक नहीं सो पा रहे हैं।

सतर्कता ही सुरक्षा

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें, नदियों और पहाड़ों के किनारे न जाएं, मौसम विभाग के ताज़ा बुलेटिन पर नज़र रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button