कथित पति-पत्नी बंटी-बबली गिरोह नाबालिग को साथ लेकर राहगीरों से झपटते थे मोबाइल रानीपुर पुलिस ने साथियों संग किया गिरफ्तार
पढ़े-लिखे झपट्टामार स्कूटी व लूटे गए 07 मोबाइल फोन के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, जिले भर में रानीपुर पुलिस की हो रही भुरी-भुरी सराहना
इन्तजार रजा हरिद्वार-कथित पति-पत्नी बंटी-बबली गिरोह नाबालिग को साथ लेकर राहगीरों से झपटते थे मोबाइल रानीपुर पुलिस ने साथियों संग किया गिरफ्तार, पढ़े-लिखे झपट्टामार स्कूटी व लूटे गए 07 मोबाइल फोन के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी,
रानीपुर पुलिस की हो रही भुरी-भुरी सराहना
*हरिद्वार में रानीपुर पुलिस का एक और धमाकेदार खुलासा* *हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों के प्रति विशेष सजग हरिद्वार पुलिस, कर रही शानदार खुलासे* *रियल लाइफ बंटी और बबली की जोड़ी के काले कारनामों पर लगाया पूर्ण विराम* *साथियों संग मिलकर कई मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके कथित पति-पत्नी बंटी और बबली**कोई शक न करे इसलिए पत्नी व नाबालिग को साथ लेकर चलता था आरोपी**मोबाइल लूट की घटना में शामिल कुल 04 आरोपी दबोचे, अन्य की तलाश जारी*
*गली मोहल्लों में घूमकर राहगीरों के मोबाइल झप्पट्टकर होते थे रफ्फूचक्कर* *घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूटे गए 07 मोबाइल फोन बरामद* *10वीं ,12वीं पास हैं आरोपी, नशे की लत पूरी करने के लिए देते थे मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम* *चोरी व लूट के मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके आरोपी* *कोतवाली रानीपुर पुलिस की शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा की गई सराहना*
पुलिस के मुताबिक बीते दिनांक 08.10.2024 को वादी मुकेश कुमार गुप्ता निवासी बीएचईएल हरिद्वार व दिनांक 09.10.2024 को वादी प्रिया रावत निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा खुद के मोबाइल छीनने के संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः 409/24 व 410/24 मुकदमा दर्ज कराया गया था।
थोड़े समय के अंतराल पर महिलाओं के साथ हुई इन घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक शहर एवं एएसपी/सीओ सदर से वार्ता करते हुए महिला संबंधी अपराधों के जल्द खुलासे हेतु रणनीति के तहत काम करने को निर्देशित किया एवं समय-समय पर मामले की जानकारी ली।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी पतारसी व मैन्युअल पुलिसिंग कर मिली जानकारी को आपस में कनेक्ट करते हुए सेक्टर 1 चौक के पास से चेकिंग के दौरान पति पत्नी को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ दबोचा गया। जिनसे पूछताछ में इनके बाकी साथियों के बारे में जानकारी हुई।
रानीपुर क्षेत्रांतर्गत मोबाइल छीनने की दोनो घटनाएं कथित पति पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की गई थी। छीने गए मोबाइल भी बेचने के लिए अपने अन्य साथियों को देना प्रकाश में आया।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तों शगुन व राहुल कश्यप को थाना क्षेत्र से लूटे गए मोबाइल सहित 07 कुल मोबाइल के साथ दबोचा गया। घटना में प्रकाश में आए एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
*कितने पढ़े लिखे हैं आरोपी, क्यों करते थे झपट्टामारी–*
आरोपी मेट्रिक व इंटरमीडियट पास हैं जो नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे व लूटे गए मोबाइल औने पौने दामों में बेच देते हैं।
*क्या था अपराध करने का तरीका–*
मुख्य अभियुक्त रितेश एवं उसके साथी नशे के आदी हैं जब रितेश के खर्चे पूरे नहीं हुए तो रोज-रोज की पत्नी की जिल्लत से परेशान होकर उसने झपटमारी का गलत रास्ता चुना लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की डर से उसको हमेशा पकड़े जाने का डर लगा रहता था।
तब उसने इस काम में अपनी पत्नी को साथ लेने का मन बनाया और कुछ दिन की मेहनत के बाद उसको भी अपने इस काम में साथ देने के लिए मना लिया।
अपनी प्लानिंग में कोई कमी न रह जाए इसलिए रितेश ने एक नाबालिक को भी अपने साथ लिया ताकि आम जनता समेत पुलिस भी इन पर किसी प्रकार का कोई शक ना कर सके। नाबालिक अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
अपनी स्कूटी से शाम के समय तीनों लोग (बंटी, बबली और नाबालिग) शिकार पर निकलते थे जिनका मुख्य टारगेट अंधेरे सुनसान चौड़े रास्तों में चलने वाली महिलाएं होती थी। खासकर भेल सेक्टर में लगने वाली पीठ से सब्जी या कोई भारी सामान खरीद कर वापस जाती महिलाओं को टारगेट किया जाता था।
अपने शिकार को पूरी तरीके से चेक करने के लिए ये तीनों लोग सड़कों पर आगे पीछे घूमते हुए कुछ राउंड लगा लिया करते थे क्योंकि साथ में एक बच्चा भी रहता था इस कारण कोई भी इन पर शक नहीं करता था।
सही मौका मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर झट मार करके मोबाइल छीनकर भाग जाते थे और आगे जाकर पहले से ही तयशुदा स्थान पर खड़े शगुन और राहुल कश्यप को मोबाइल दे दिया जाता था अगर मोबाइल महंगा है तो उसका उचित कमीशन दोनों के लिए पर्याप्त हो जाता था।
इस प्रकार से इनका घर खर्च भी आसानी से चलने लगा और इनकी ख्वाहिशें भी पूरी होने लगी साथ ही रितेश के नशे के शौक भी पूरे होने लगे।
*बेहद सतर्क कोतवाली रानीपुर पुलिस–*
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा बुद्धि विवेक का प्रयोग करते हुए अलग-अलग मुकदमे के वादी से पूछताछ में हर छोटी बड़ी जानकारी को इकट्ठा किया और जब उनको पता चला कि इस झपटमारी में एक महिला भी शामिल है तो दिन-रात की मेहनत कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए, मुखबिरों का जाल बिछाया और अभियुक्तों को पकड़ लिया।
सतर्क कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बंटी बबली एवं टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया जो अब जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बंटी बबली की हरकतों से शाम के समय महिलाओं में जो भय का माहौल पैदा हो गया था उसको कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दूर करने पर कई स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कोतवाली रानीपुर जाकर पुलिस अधिकारियों से मिलकर आभार व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी।