कांवड़ मेला सुरक्षा के बीच रानीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी,, अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, टिबड़ी जंगल से 10 मोटर साइकिलें बरामद,, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल,, देहरादून में बनायी थी मोटा मुनाफा कमाने की साजिश

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांवड़ मेला सुरक्षा के बीच रानीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी,,
अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, टिबड़ी जंगल से 10 मोटर साइकिलें बरामद,,
सरगना समेत तीन गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल,, देहरादून में बनायी थी मोटा मुनाफा कमाने की साजिश
हरिद्वार, 17 जुलाई 2025:
कांवड़ मेला 2025 के दौरान जब हरिद्वार पुलिस यात्रियों की सुरक्षा में चौकस नजर रखे हुए है, उसी दौरान एक बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है। रानीपुर थाना और क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट (CIU) की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत तीन अभियुक्तों को दबोच लिया है। इस गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है। गिरोह के कब्जे से चोरी की गई कुल 10 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें एक वाहन थाना ज्वालापुर से चोरी का भी शामिल है।शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई
दिनांक 14 जुलाई 2025 को वादी सन्नी कुमार निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर, थाना खानपुर, हरिद्वार ने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (UK08AY5554) चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बाइक पीठ बाजार, सेक्टर-4 से चोरी हुई थी। इस शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में FIR संख्या 290/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर थाना रानीपुर पुलिस और CIU टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त रूप से लगाया गया।
सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से ट्रैक किए आरोपी
पुलिस टीम ने मेनुअल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से आरोपियों की पहचान की। दिनांक 16 जुलाई 2025 को मनोकामना मंदिर तिराहे के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। इनमें शामिल हैं:
- सुखदेव पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम बुग्गावाला, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
- नितिन पुत्र अशोक, निवासी ग्राम दौड़बसी, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार (उम्र 19 वर्ष)
- एक विधि विवादित किशोर (नाबालिग)
इनके कब्जे से उसी रात शिकायतकर्ता की चोरी हुई बाइक बरामद कर ली गई।
टिबड़ी के जंगल में छिपाई थी 9 अन्य बाइक
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से बाइक चोरी की हैं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को टिबड़ी क्षेत्र में BHEL स्टेडियम से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में छिपा रखा था। आरोपियों की निशानदेही पर वहां से 9 और बाइक बरामद की गईं।
इनमें एक बाइक थाना ज्वालापुर से दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित पाई गई, बाकी की पहचान और विवरण की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी इन मोटरसाइकिलों के चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
देहरादून में बनाई थी साजिश
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पहले वे देहरादून में एक टेंट हाउस में काम करते थे, जहां उन्होंने मुनाफा कमाने के लिए बाइक चोरी करने का प्लान बनाया। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। अपने निजी खर्चे पूरे करने और ‘तेजी से पैसा कमाने’ की चाह में उन्होंने इस आपराधिक रास्ते को चुना।
अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज पुराने मामले
गिरफ्तार आरोपियों में से एक के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज हैं:
- मु0अ0सं0 290/25 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस, थाना रानीपुर
- मु0अ0सं0 488/24 धारा 379, 411 भादवि, थाना ज्वालापुर
पुलिस और CIU की टीम को मिला सफलता का श्रेय
इस सफलता का श्रेय रानीपुर पुलिस और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त कार्यप्रणाली को जाता है। टीम में निम्न अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे:
कोतवाली रानीपुर टीम:
- कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक
- व0उ0नि0 मनोहर रावत
- उ0नि0 विकास रावत
- अ0उ0नि0 रीना कुंवर
- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
- हे0का0 गोपीचन्द, प्रदीप अतवाडिया
- का0 गम्भीर तोमर, अर्जुन रावत, दीप गौड़, उदय नेगी
सीआईयू टीम:
- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
- कांस्टेबल वसीम
कांवड़ मेले जैसे अत्यधिक संवेदनशील समय में जब पूरे प्रदेश की पुलिस यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है, तब हरिद्वार पुलिस की यह कार्यवाही न केवल एक सक्रिय अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कानून के हाथ कितने लंबे होते हैं।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत होगा। SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में ऐसी ही सतर्क और प्रो-एक्टिव पुलिसिंग आगे भी अपराधियों पर लगाम कसने में सहायक सिद्ध होगी।